SL vs Ind सीरीज की तारीख फिर बढ़ी, जानिए पूरा शेड्यूल

0
945

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (SL vs Ind) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज पर कोरोना महामारी का संकट मंडरा रहा है। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से खेली जानी थी। लेकिन श्रीलंका के खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद इसमें अब तक दो बार बदलाव किया चुका है। पहले सूचना दी गई कि दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी। लेकिन आज BCCI की ओर से आधिकारिक बयान देते हुए सचिव जय शाह ने कहा भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होगा।

Gulabi Nagari Cricket League: MRG क्लब इलेवन ने ओसियन इलेवन मानसरोवर को हराया

अब 18 जुलाई से वनडे सीरीज का होगा आगाज

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, SL vs Ind के बीच वनडे सीरीज अब 18 जुलाई से आगाज होगा, क्योंकि मेजबान टीम में कोरोना संक्रमण का एक ओर मामला आया है। तीन एकदिवसीय सीरीज के मैच 18, 20 और 23 जुलाई को प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेले जाएगा। वहीं टी20 सीरीज की शुरूआत 25 जुलाई से होगी। सीमित ओवरों की सीरीज के सभी मैच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Wimbledon को आज मिलेगी नई महिला चैंपियन, प्लिस्कोवा और एश्ले में खिताबी टक्कर

कोरोना की वजह से हुआ बदलाव  

पहले के शेड्यूल के अनुसार SL vs Ind के बीच यह सीरीज पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जी टी निरोशन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसे चार दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड का दौरा करके लौटी है। जहां उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इंग्लैडं ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 और वनडे सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी। दोनों देशों के बीच तीसरा एकदिवसीय बारिश के चलते पूरा नहीं हुआ था।

WI vs AUS : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से दी शिकस्त

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल-

पहला वनडे -18 जुलाई
दूसरा वनडे – 20 जुलाई
तीसरा वनडे – 23 जुलाई

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल-

पहला टी-20 मैच -25 जुलाई
दूसरा टी-20 मैच – 27 जुलाई
तीसरा टी-20 मैच – 29 जुलाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here