SL vs IND: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका टीम का ये खिलाड़ी हुआ बाहर

0
896

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच (SL vs IND) तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होगा। इससे पहले मेजबान श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि श्रीलंकाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा का भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर होना तय है। इस बल्लेबाज को कंधे में चोट लगी है और टीम के डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें ठीक होने में छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा।

Novak Djokovic ने Tokyo Olympics में भाग लेने का किया ऐलान 

दसुन शनाका को मिल सकती है टीम की कमान 

SL vs IND के बीच तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। गौरतलब है कि निरोशन डिकवेला को यूके में बायो-बबल तोड़ने के बाद निलंबित किए जाने के बाद परेरा विकेटकीपर बनने के लिए पहली पसंद थे। इतना ही नहीं, कुसल परेरा कम से कम वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व कर सकते थे, लेकिन अब दसुन शनाका को टीम की कप्तानी मिलने वाली है, जिनको टी20 सीरीज के लिए पहले ही कप्तानी सौंप दी गई थी।

T20 World Cup 2021: भारत-पाक सुपरहिट मुकाबले का फैसला आज

सीरीज का संशोधित कार्यक्रम जारी 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने SL vs IND  के बीच होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की और बीसीसीआइ के एक आधिकारिक बयान में कहा था, “तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे का दौरा अब 18 जुलाई, 2021 से शुरू होगा।”

IND vs SL: टीम इंडिया ने किया फ्लड लाइट्स में अभ्यास

25 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज

SL vs IND के बीच तीन एकदिवसीय मैच अब 18, 20 और 23 जुलाई को खेले जाएंगे, जबकि तीन टी20 इंटरनेशनल मैच 25, 27 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे। शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। श्रीलंका के कैंप में कुछ कोरोना के केस सामने आए थे। इसके बाद सीरीज का शेड्यूल फिर से तैयार किया गया था।

रिषभ पंत कोरोना संक्रमित 

जानकार सूत्रों के अनुसार जीटी निरोशनऔर ग्रांट फ्लावर दोनों डेल्टा संस्करण से संक्रमित हैं, जो अधिक संक्रामक है। इससे पहले, श्रीलंका की टीम के तीन खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। श्रीलंका की टीम इंग्लैंड से लौटी थी, जहां डेल्टा संस्करण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी इंग्लैंड में कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here