SL vs HK: हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती दिखी श्रीलंका, जैसे-तैसे जीता मुकाबला

359
SL vs HK sri lanka beat hong kong by 4 wicketgs in a close contest, latest sports update
Advertisement

दुबई। SL vs HK: एशिया कप 2025 में श्रीलंका ने अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर-4 की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। बीती रात खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद हांगकांग को 4 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की ये 2 मैच में दूसरी जीत थी, जबकि हांगकांग को टूर्नामेंट के अपने तीसरे और आखिरी मैच में भी हार का ही सामना करना पड़ा। मगर श्रीलंका को इस जीत के लिए पापड़ बेलने पड़ गए और वो जीत तक इसलिए पहुंच पाई क्योंकि हांगकांग ने फील्डिंग में बुरी तरह निराश करते हुए 6 कैच छोड़ दिए। हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

पहले खेलते हुए हांगकांग ने बनाया बड़ा स्कोर

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए SL vs HK इस मुकाबले में हांगकांग ने पहले बैटिंग की और सबको चौंकाते हुए श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के सामने दमदार प्रदर्शन किया। उसके लिए जीशान अली (23) और अंशी रथने 5 ओवर में ही 41 रन की तेज शुरुआत की। इसके बाद निजाकत खान (52) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। निजाकत ने रथ (48) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। इसके दम पर हांगकांग ने 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जो उसका टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर था।

हांगकांग को मिली खराब फील्डिंग की सजा

SL vs HK: हांगकांग के खिलाफ बड़ी जीत तलाशेगा श्रीलंका, ग्रुप में टॉप पर पहुंचने का मौका

वहीं SL vs HK इस मैच में श्रीलंका की शुरुआत धीमी और बेहद खराब रही। चौथे ओवर में ही सिर्फ 26 रन पर पहला विकेट गिर गया, जबकि 10वें ओवर में टीम ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। मगर इस वक्त तक स्कोर सिर्फ 65 रन ही था। यहां से स्टार ओपनर पथुम निसांका ने गियर बदला और हांगकांग के अनुभवहीन गेंदबाजों को निशाना बनाया। मगर गेंदबाजी से ज्यादा अनुभव और स्किल्स की कमी फील्डिंग में नजर आई हैं, जहां हांगकांग के खिलाडिय़ों ने 6 कैच छोड़ दिए।

RCA : राज्य स्तरीय अंडर-23 ट्रॉफी का आगाज़, झुंझनू और टोंक ने जीते अपने मैच

जीत के लिए श्रीलंका को करना पड़ा संघर्ष

इस दौरान एक बाद तो लगातार 4 ओवर में 4 कैच हांगकांग के फील्डर्स ने गिराए, जिसका फायदा श्रीलंका को हुआ। निसांका (68) ने इसकी मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 16वें ओवर से अचानक मैच का रुख बदला, जब लगातार 2 गेंदों पर निसांका और कुसल परेरा आउट हो गए। फिर अगले ही ओवर में कप्तान चरित असलंका और 18वें ओवर में कामिंडु मेंडिस भी आउट हो गए। सिर्फ 13 गेंदों में 4 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका मुश्किल में लग रही थी लेकिन वानिंदु हसरंगा ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर SL vs HK मुकाबले में टीम को जीत दिला दी।

Share this…