दुबई। SL vs HK: अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत से उत्साहित श्रीलंका की टीम हांगकांग के खिलाफ आज शाम होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी विरोधी टीमों को उससे सतर्क रहने का स्पष्ट संकेत दिया। श्रीलंका का मुकाबला अब हांगकांग से होगा, जो लगातार दो मैच हार चुका है और उसके बल्लेबाजों को अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
Asia Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, ऐसे बन रहे हैं समीकरण
श्रीलंका की गेंदबाजी मजबूत, दिखेगा स्पिनर्स का जलवा
नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा की तेज गेंदबाजी जोड़ी आज SL vs HK मैच में हांगकांग के कमजोर शीर्ष क्रम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। अगर यासिम मुर्तजा की अगुवाई वाली हांगकांग की टीम पावरप्ले में इनसे निपटने में कामयाब रहती है, तो इसके बाद उनके लिए स्पिनर वानिंदु हसरंगा से पार पाना और भी मुश्किल साबित हो सकता है। हसरंगा स्टंप्स को निशाना बनाकर बल्लेबाजों को गुगली से चकमा दे सकते हैं। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ मथीशा पथिराना का बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अब वह यार्कर की बौछार से विपक्षी टीम को ध्वस्त करने के लिए उत्सुक होंगे। बल्लेबाजी में श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कामिल विध्वंसक साबित हो सकते हैं।
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक
IND vs PAK : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सूर्या ने छक्के से दिलाई जीत
हांगकांग के सलामी बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
Virat Kohli ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले दी टीम को राहत, 6 महीने बाद किया ये काम
मुर्तजा हांगकांग की टीम के कुछ चुनिंदा बाउंड्री हिटर्स में से एक हैं। वह जानते हैं कि उनके बल्लेबाजों को कहां सुधार करने की जरूरत है। हांगकांग के सलामी बल्लेबाज जीशान अली और अंशुमान रथ अब तक निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना है तो उन्हें आज SL vs HK मुकाबले में पावरप्ले में रन बनाने होंगे। हांगकांग को उम्मीद से बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हांगकांग एक युवा टीम है और पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ हॉन्ग कोंग टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हांगकांग की टीम आगे चलकर एक अच्छी टीम बनकर उभर सकती है।
Asia Cup 2025 : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका-मिशारा की साझेदारी ने दिलाई जीत
SL vs HK आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार है
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, एजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।