SL vs BAN: दिन शुरू होते ही जीत गई श्रीलंका, बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हराया

340
SL vs BAN Sri Lanka win second test against Bangladesh by an innings and 78 runs, latest sports update
Advertisement

कोलंबो। SL vs BAN: श्रीलंका ने कोलंबो टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने हर क्षेत्र में बांग्लादेश पर दबदबा बनाकर सीरीज का समापन किया। चौथे दिन सुबह श्रीलंका को केवल 33 गेंदों की जरूरत पड़ी बांग्लादेश के बचे हुए चार विकेट गिराने में और इस तरह श्रीलंका ने घरेलू दर्शकों के सामने एक जोरदार जीत दर्ज की।

प्रभात जयसूर्या ने झटके पांच विकेट

SL vs BAN इस मुकाबले में बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत से ही लंका के स्पिनर्स ने उन्हें जकड़ लिया। प्रभात जयसूर्या ने अपनी फिरकी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को उलझाते हुए 5 विकेट लिए। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी। श्रीलंका की यह जीत टेस्ट क्रिकेट में उनके नए आत्मविश्वास की कहानी कहती है, जबकि बांग्लादेश को वापसी के लिए अब नए सिरे से तैयारी करनी होगी।

बांग्लादेश ने 115 रनों से शुरू किया चौथा दिन

बांग्लादेश ने SL vs BAN दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरूआत 115/6 से की थी। इधर श्रीलंका को पारी से जीत दर्ज करने के लिए महज चार विकेट की दरकार थी। श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाकर 211 रन की बढ़त हासिल की थी जबकि बांग्लादेश की टीम अब भी 96 रन से पीछे है और उसके सिर्फ चार विकेट बाकी हैं। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 247 रन पर सिमट गई थी। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अनामुल हक (19), शादमान इस्लाम (12), मोमिनुल हक (15), कप्तान नजमुल हुसैन शांटो (26), मुश्फिकुर रहीम (26) और मेहदी हसन मिराज (11) के विकेट गंवा दिए थे।

RCA एड हॉक कमेटी में बड़ा बदलाव, बिहाणी को हटाया, दीनदयाल कुमावत बने संयोजक

निसांका की तूफानी फॉर्म रही जारी

इससे पहले श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (158 रन) ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए और कुसल मेंडिस ने 87 गेंद में तेजी से 84 रन जुटाकर श्रीलंका को बढ़त हासिल करने में मदद की। गाले में SL vs BAN पहले टेस्ट में 187 रन की पारी खेलने वाले निसांका ने छह घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए 254 गेंद में 19 चौके से 158 रन बनाए। बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर ताईजुल इस्लाम ने 131 रन देकर पांच विकेट झटके। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

Share this…