SL vs BAN: बांग्लादेश की शर्मनाक हार, टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवाई

526
SL vs BAN sri lanka beat bangladesh by 99 runs to grab series, latest sports update
Advertisement

कोलंबो। SL vs BAN: बांग्लादेश की टीम इन दिनों ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। दोनों देशों के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम किया। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस की शतकीय पारी के बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे श्रीलंका ने 1-0 से अपने नाम किया था।

मेंडिस ने जड़ा वनडे करियर का छठा शतक

श्रीलंका ने SL vs BAN इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को पहला झटका 13 के स्कोर पर लगा, जब सलामी बल्लेबाज निशान मदुशंका 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद निसंका और कुसल मेंडिस के बीच 56 रन की पार्टनरशिप हुई। निसंका इस मैच में 47 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान चरिथ असलंका ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 124 रनों की पार्टनरशिप हुई। असलंका 68 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए, तो वहीं कुसल मेंडिस ने अपने करियर का छठा वनडे शतक लगाया। वह 114 गेंदों में 124 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए।

PAK vs BAN: टी20 सीरीज से बाबर, रिजवान और शाहीन बाहर, आगा संभालेंगे कमान

श्रीलंका बॉलर्स के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी SL vs BAN इस मैच में बेहद खराब रही। 286 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती चली गई। तंजीद हसन के रूप में टीम को पहला झटका लगा, जो 17 रन बनाकर आउट हुए। नंबर तीन पर बैटिंग करने आए नजमुल हसन शान्तो इस मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। तौहीद हृदोय ने इस मैच में जरूर अर्धशतक लगाया लेकिन उनके बाद के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। हृदोय ने इस मैच में 78 गेंदों पर 51 रन बनाए। बांग्लादेश की पूरी टीम 40 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई और 39.4 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में असिथा फर्नांडो और दुष्मंता चमीरा ने 3-3 विकेट निकाले। उनके अलावा दुनिथ वेलालेग और वनिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट झटके।

Share this…