SL vs BAN: पूरे बांग्लादेश पर अकेले भारी निसंका, तीसरे दिन श्रीलंका की मजबूत वापसी

690
SL vs BAN, record braking performance by pathum nisankaa, sl 368/4 at stumps, latest sports update
Advertisement

गाले। SL vs BAN खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका ने शानदार वापसी की। पहली पारी में 495 रन देने के बाद मेजबान टीम ने पथुम निसंका की शानदार शतकीय पारी के दम पर 368/4 रन बना लिए हैं। निसंका ने 256 गेंदों में 187 रन की पारी खेली, जबकि दिनेश चांदीमल ने धैर्यपूर्ण 54 रन जोड़े। दिन का खेल समाप्त होने तक कमिंदु मेंडिस 37 और धनंजय डी सिल्वा 17 रन पर नाबाद लौटे। पारी की शुरुआत में 47 रनों की साझेदारी करने के बाद निसंका ने एक छोर संभालते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 136 गेंदों में शतक पूरा किया और फिर टी ब्रेक के बाद आक्रामक बल्लेबाजी की। निसंका 256 गेंदों में 187 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर आउट हुए। यह उनका टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 127 इंग्लैंड के खिलाफ था।

चांदीमल ने संभाली पारी, लगाया 10वां अर्धशतक

तीसरे विकेट के लिए निसंका और चांदीमल के बीच 157 रन की साझेदारी हुई। चांदीमल ने 119 गेंदों में 54 रन (4 चौके) बनाए और श्रीलंका को 200 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेश के खिलाफ यह चांदीमल का 10वां 50+ स्कोर है। अब तक उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 13 टेस्ट में 1,060 रन बनाए हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च आंकड़ा है। SL vs BAN पहले टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में बांग्लादेश ने 484/9 से खेल शुरू किया। आसिथा फर्नाडो ने अंतिम बल्लेबाज नाहिद राणा को आउट कर पारी 495 रन पर समेटी।

IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ही हो गया चोटिल!

निसंका के नाम रहा टेस्ट मैच का तीसरा दिन

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के ओपनर पाथुम निशंका ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया। निशंका ने शतकीय पारी खेलकर अपने 1000 टेस्ट रन के आंकड़े को पार किया है। SL vs BAN पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन निशंका ने 136 गेंदों में अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद भी निशांक नहीं रुके और देखते ही देखते उन्होंने अपने 150 रन पूरे कर लिए। पाथुम निशंका तेजी से अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 187 रन के स्कोर पर वह आउट ह गए। निशंका ने अपनी 187 रनों की पारी में 256 गेंद का सामना किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

Share this…