SL vs BAN: दूसरे दिन निसंका का शतकीय धमाल, श्रीलंका ने हासिल की अहम बढ़त

487
SL vs BAN, Pathum Nissanka’s Unbeaten 146 Runs Power Sri Lanka, latest sports update
Advertisement

कोलंबो। SL vs BAN: श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका के शतक और दिनेश चांदीमल की अर्धशतकीय पारी की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में दो विकेट पर 290 रन बनाए। श्रीलंका ने बांग्लादेश की पहली पारी 247 रन पर ऑलआउट की थी और इस तरह उसे अब तक 43 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। स्टंप्स के समय निसांका 238 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 146 रन और प्रभात जयसूर्या पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की ओर से अब तक तैजुल इस्लाम और नईम हक को एक-एक विकेट मिले हैं।

निसांका इस लिस्ट में सिर्फ शुभमन गिल से हैं पीछे

पथुम निसांका इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूद समय में एक्टिव प्लेयर्स में देखें तो उसमें 27 या उससे कम उम्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बांग्लादेश टीम के स्टार खिलाड़ी नजमुल हुसैन शांतों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। पथुम का SL vs BAN मैच के दौरान ये 10वां इंटरनेशनल शतक था, जिसमें उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ शुभमन गिल का नाम है जिन्होंने कुल 15 शतकीय पारी खेली हैं। इस लिस्ट में कई और मौजूदा स्टार प्लेयर्स का नाम है, जिसमें ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक भी शामिल हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 9 शतकीय पारियां खेली हैं।

बढ़त दिलाने में निसांका की रही अहम भूमिका

श्रीलंका को बढ़त दिलाने में निसांका का अहम योगदान रहा जिन्होंने SL vs BAN सीरीज में लगातार दूसरी शतकीय पारी खेली। पिछले हफ्ते गॉल में उन्होंने 187 रन बनाए थे। निसांका ने दिनेश चांदीमल के साथ दूसरे विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की। चांदीमल अपने शतक से सात रन दूर 93 रन पर नईम की गेंद पर रिर्वस स्वीप के प्रयास में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। चांदीमल पहली बार 90 रन से ज्यादा के स्कोर पर आउट हुए।

Rinku Singh को मिला सगाई का तोहफा, यूपी सरकार ने बना दिया सरकारी अफसर

निसांका-लाहिरू के बूते श्रीलंका मजबूत

बांग्लादेश को पहली पारी में समेटने के बाद श्रीलंका को निसांका और लाहिरू उदारा ने 88 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन, तैजुल इस्लाम ने लंच के बाद यह भागीदारी तोड़ दी। उदारा ने 65 में 40 रन बनाए। निसांका ने चाय ब्रेक के बाद राणा के खिलाफ चौका लगाकर 167 गेंद में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले बांग्लादेश ने आठ विकेट पर 220 रन से आगे खेलना शुरू किया और 27 रन जोडक़र अंतिम दो विकेट गंवा दिए। SL vs BAN मैच में डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर सोनल दिनुषा ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने 51 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए।

Share this…