कोलंबो। SL vs BAN: बांग्लादेश ने बीती रात श्रीलंका को कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती। टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने किसी सीरीज में श्रीलंका को हराया है। तीसरे टी-20 मैच की बात करें तो वहां श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने 16.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
Bangladesh seal the T20I series 2-1 with an emphatic win in Colombo 🔥#SLvBAN 📝: https://t.co/926Am1R8e6 pic.twitter.com/21MO4WnCcA
— ICC (@ICC) July 16, 2025
श्रीलंका के बल्लेबाज रहे इस मैच में फ्लॉप
SL vs BAN इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो टीम के लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल मेंडिस के रूप में टीम को पहले झटका लगा। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। इसके अलावा नंबर सात पर बैटिंग करने उतरे दासुन शनाका ने अच्छी पारी खेली। वह 25 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाने में कामयाब रहे। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। इसी वजह से टीम अंत में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।
IND W vs ENG W: वनडे में भी विजयी आगाज, दीप्ती का धमाल; मंधाना-रावल की जोड़ी ने किया कमाल
तंजीद हसन ने बांग्लादेश के लिए खेली बेहतरीन पारी
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहली गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया। परवेज हसन इमोन खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तंजिद हसन तमीम ने फिर कप्तान लिट्टन दास के साथ मिलकर 50 गेंदों में 74 रन की पार्टनरशिप की और इसी साझेदारी ने बांग्लादेश के लिए जीत की नींव रखी। लिट्टन 32 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-4 पर उतरे तौहिद हृदॉय ने 27 रन बनाए। उनके साथ तंजिद हसन तमीम ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, वे 73 रन बनाकर नाबाद लौटे और SL vs BAN इस मैच में टीम को 16.3 ओवर में जीत दिला दी।