SL vs BAN : बांग्लादेश का बड़ा उलटफेर, सुपर 4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पीटा

224
SL vs BAN, Asia Cup super 4, Bangladesh major upset, beat Sri Lanka, latest cricket news
Advertisement

दुबई। SL vs BAN : एशिया कप में सुपर 4 के पहले ही मैच में बांग्लादेश ने बड़ा उलटफेर कर दिया। बांग्लादेश ने रोमांचक संघर्ष में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर धमाका कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्ला टीम के लिए सैफ हसन ने 61 और तौहीद हृदोय ने 58 रनों की तूफानी पारियां खेलीं।

World Athletics Championships : गुलवीर सिंह और अन्नू रानी का निराशाजनक प्रदर्शन, फाइनल की दौड़ से बाहर

सुपर-4 की अंक तालिका में शीर्ष पर बांग्लादेश

सुपर 4 के SL vs BAN मुकाबले में जीत दर्ज कर बांग्लादेश की टीम सुपर 4 अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में भी 3 में से 2 मैच जीते थे। अब सुपर 4 में उसके खाते में दो अंक हैं और नेट रन रेट 0.121 है। वहीं, श्रीलंका -0.121 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। रविवार को भारत का पाकिस्तान से सामना होगा। इस मैच में बड़े अंतर से जीत के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।

IND vs PAK : आईसीसी का पाकिस्तान को झटका, सुपर-4 मैच में भी एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे मैच रेफरी

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच रिपोर्ट

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। नुवान तुषारा ने SL vs BAN मैच के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया। तंजीद खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद सैफ हसन और कप्तान लिटन दास ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की। लिटन दास को हसरंगा ने निसंका के हाथों कैच कराया। उन्होंने 16 गेंदों में 23 रन बनाए।

सैफ हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद तौहीद हृदोय ने 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। जाकिर अली 9 रन बनाकर आउट हुए। शमीम हुसैन (14 रन) और नसुम अहमद (1 रन) नाबाद लौटे। मेहदी हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

IND vs PAK: महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका, मैच विनर गेंदबाज चोटिल

श्रीलंका की पारी

इससे पहले, श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। तस्कीन अहमद ने निसंका को सैफ हसन के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। निसंका ने 22 रन बनाए, जबकि मेंडिस ने 34 रनों का योगदान दिया।

SL vs BAN मैच में टीम के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान दसुन शनाका ने खेली। उन्होंने नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह शानदार छक्के शामिल थे। अन्य बल्लेबाजों में कामिल मिशारा (5 रन), कुसल परेरा (16 रन), चरिथ असलंका (21 रन), कामिंदु मेंडिस (1 रन) और वानिंदु हसरंगा (2 रन) रन ही जोड़ पाए।

बांग्लादेश के गेंदबाजों में मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। मेहदी हसन को 2 और तस्कीन अहमद को 1 सफलता मिली।

Share this…