SL vs BAN तीसरा और निर्णायक वनडे आज, जो जीता सीरीज उसके नाम

468
SL vs BAN 3rd odi today, both teams eyeing to grab series, latest sports update
Advertisement

कोलंबो। SL vs BAN तीन मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज 2.30 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और अब निगाहें खिताबी जीत पर टिकी हैं। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माने जाने वाले इस मैदान पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है, बशर्ते बारिश बीच में न आए। पल्लेकेले की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है, लेकिन साथ ही यह एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड भी है। पिछले कुछ मुकाबलों में यहां लगातार बारिश ने खलल डाला है। पिछले पांच वनडे मैचों में से कई वर्षा के कारण छोटे हुए हैं, और पिछला मैच तो पूरी तरह रद्द ही हो गया था।

आज जो जीता वो ही सिकंदर

तीन मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। SL vs BAN पहला वनडे मैच श्रीलंका ने 77 रनों से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने 16 रनों से बाजी मारी थी। हालांकि बांग्लादेश के पास तीसरा वनडे मैच जीतकर श्रीलंका में पहली बार सीरीज जीतने का मौका होगा। इसको लेकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज एमोम ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौका है। अगर हम कल का मैच जीतते हैं तो यह हमारे लिए एक बेहतरीन सीरीज जीत होगी। हर प्लेयर आत्मविश्वास से भरा हुआ है। पिछले मैच में जीत के बाद हमारे बीच आत्मविश्वास बढ़ रहा है, इसलिए हम मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।

IND vs ENG: बैजबॉल से इंग्लैंड की तौबा, अब लॉर्ड्स में तैयार होगी स्विंग और उछाल वाली पिच

बांग्लादेश को झटका, स्टार बल्लेबाज हो सकते हैं बाहर

एक रिपोर्ट के मुताबिक SL vs BAN सीरीज के आखिरी वनडे मैच से बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज नजमुल हसन शान्तो बाहर हो सकते हैं। दरअसल, शान्तो को पिछले मैच में चोट लगी थी। जिस वजह से आखिरी वनडे मैच में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। इस चोट की वजह से वह दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग नहीं कर पाए थे। टीम के करीबी सूत्रों ने कहा कि शान्तो अभी डॉक्टर और फिजियो की निगरानी में हैं और वह आखिरी वनडे में खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

NZ vs ZIM टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, कई दिग्गज हुए बाहर

इस खिलाड़ी को मिल सकता है ओपन करने का मौका

ऐसा माना जा रहा है कि अगर शान्तो इस मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद नईम की एंट्री हो सकती है। नईम दो साल बाद नेशनल टीम में वापसी करने में कामयाब हो पाए हैं। SL vs BAN तीसरे वनडे मैच से पहले हुए प्रैक्टिस सेशन के दौरान शान्तो नेट्स में परेशानी में दिखे। उन्हें भागने के दौरान दिक्कत हुई, जिसके बाद वह काफी देर तक फिजियो से बात करते हुए नजर आए।

SA vs ZIM: टेस्ट के नए बेताज बादशाह बने मुल्डर, ताबड़तोड़ तिहरा शतक लगाकर किए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

SL vs BAN तीसरे वनडे में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

श्रीलंका: निशान मदुशका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), जानिथ लियानागे, मिलान रत्नायके, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुश्मंथा चमीरा, असीथा फर्नांडो।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नजमुल हुसैन शंटो/मो. नईम, तौहीद ह्रिदय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), शमीम हुसैन (उपलब्धता संदिग्ध), जाकिर अली, तंजीम हसन, तास्किन अहमद (हसन महमूद की जगह संभावित), तनवीर इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान।

Share this…