कोलंबो। SL vs BAN : बांग्लादेश ने 3 मैचों की SL vs BAN वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 16 रन से हरा दिया। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 248 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मेजबान श्रीलंका 48.5 ओवर में 232 रनों पर ही सिमट गई।
इस जीत के साथ ही SL vs BAN सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (8 जून) को पल्लेकेले में खेला जाएगा। बांग्लादेश से तनवीर इस्लाम ने 5 विकेट लिए, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। परवेज हुसैन एमोन ने 67 रन की पारी खेली।
RCA में सत्ता बदली, नई एड-हॉक कमेटी ने काम संभाला, जयपुर टीम को सौंपी कॉल्विन शील्ड
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
SL vs BAN 2nd ODI में बांग्लादेशी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 10 रन के स्कोर पर गंवा दिया। तंजीद हसन के रूप में बांग्लादेश को पहला विकेट गिरा। हालांकि, इसके बाद एमोन और नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। शांतों ने 14 रन बनाए। एमोन ने 69 गेंदों में 67 रन की पारी खेली।
तौहीद हृदोय का शानदार अर्धशतक
एमोन के अलावा तौहीद हृदोय ने भी बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 69 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे। इसके अलावा तजीम हसन साकिब ने 21 गेंदों में 33 रनों का योगदान। जबकि जकर अली ने 24 और शमीम हुसैन ने 22 रन बनाए। बॉलिंग में श्रीलंका की तरफ से फर्नांडो ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए और हसरंगा के खाते में 3 विकेट आया।
IND vs ENG 2nd test : आज टीम इंडिया करेगी ‘बर्मिंघम फतह’, जीत के साथ सीरीज बराबरी की तैयारी
श्रीलंका का पहला विकेट 6 रन पर गिरा
249 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका को झटका 6 रन पर ही लग गया। ओपनर पथुम निसांका एक बार फिर असफल रहे और तंजीद हसन साकिब पगबाधा आउट हो गए। निसांका SL vs BAN टेस्ट सीरीज में दो शतकों के साथ शानदार फॉर्म में थे, लेकिन पहले वनडे में वह शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, कुसल मेंडिस और निशान मदुशंका ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मेंडिस ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना 34वां वनडे अर्धशतक पूरा किया जो इस मैदान पर सबसे तेज है। लेकिन ये साझेदारी भी श्रीलंका को जीत की दहलीज तक ले जाने में सफल नहीं हुई।