गाले। SL vs BAN पहला टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। पांचवें दिन बारिश ने खेल को खासा प्रभावित किया और रोमांचक समापन की सारी उम्मीदें धूमिल हो गईं। बांग्लादेश ने श्रीलंका के सामने 37 ओवर में 296 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा, लेकिन जब अंतिम घंटे के खेल में सिर्फ 9.5 ओवर ही हो पाए थे, तब श्रीलंका 72 रन पर 4 विकेट खो चुका था। इसके बाद दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ घोषित कर दिया।
After five incredible days of cricket, Sri Lanka and Bangladesh settle for a draw in the first Test 🤝#SLvBAN 📝: https://t.co/FVvOYQ8l3q pic.twitter.com/6EuY1NZCns
— ICC (@ICC) June 21, 2025
शांतो का डबल धमाल, लेकिन कप्तानी पर उठे सवाल
SL vs BAN इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जडक़र इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली पारी में 148 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 125 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह उनके करियर में दूसरी बार था जब उन्होंने एक ही टेस्ट में दो शतक जमाए। इससे पहले 2023 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
Finished where he started 🏟️
Thank you, Angelo Mathews 🙌#SLvBAN pic.twitter.com/gt5LErn8j7
— ICC (@ICC) June 21, 2025
शांतो ने पारी घोषित करने में की देरी
हालांकि शांतो की कप्तानी पर सवाल भी उठे हैं। जब SL vs BAN पहले टेस्ट के अंतिम दिन बारिश के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ, तब बांग्लादेश 247 रन की बढ़त पर था और दिन के 50 ओवर बाकी थे। लेकिन शांतो ने पारी घोषित करने में देर की और बांग्लादेश ने 12 ओवर और बल्लेबाजी की। इससे पारी ब्रेक मिलाकर करीब एक घंटे का कीमती समय हाथ से निकल गया, जो पिच की हालत देखते हुए निर्णायक साबित हो सकता था।
IND vs ENG : ऋषभ पंत का शतक, 471 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, 41 रनों पर गंवाए आखिरी 7 विकेट
रथनायके ने डेब्यू मैच में झटके 6 विकेट
श्रीलंका के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू रहे टीम के नए खिलाड़ी थारिंदु रथनायके। अपने डेब्यू टेस्ट में उन्होंने कुल 6 विकेट चटकाए और अपनी अनोखी ‘दोहाथी’ गेंदबाजी से सबको चौंका दिया। उन्होंने पहले ऑफ स्पिन से मोमिनुल हक को आउट किया और फिर लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स से लिटन दास व जाकिर अली को चलता किया। इसके अलावा उन्होंने मिड ऑन से सीधे थ्रो कर मुशफिकुर रहीम को 49 रन पर रनआउट भी किया। SL vs BAN मैच का भावुक पल तब आया जब श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने अपना 119वां और आखिरी टेस्ट खेलते हुए मैदान छोड़ा। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों के साथ इस दिग्गज को भावभीनी विदाई दी।