पल्लेकेले। SL vs BAN: कुसल मेंडिस की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से श्रीलंका ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के 7 विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले में खेला गया। इस जीत के साथ तीन श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दो दिन पहले इसी मैदान पर वनडे शतक जडऩे के बाद मेंडिस ने इस बार 51 गेंदों में 73 रन की आक्रामक पारी खेली। उनकी इस पारी ने श्रीलंका को 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीलंका ने एक ओवर शेष रहते हुए केवल तीन विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
An emphatic win for Sri Lanka to get going in the T20I series against Bangladesh 💪#SLvBAN 📝: https://t.co/hv0IiFqlGU pic.twitter.com/ZyXJEGU6o0
— ICC (@ICC) July 10, 2025
श्रीलंका के लिए चमके निसंका और मेंडिस
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने 4.3 ओवरों में ही 78 रन ठोक डाले थे। निसंका ने 16 गेंद में 42 रन बनाए, जिनमें 5 छक्के और 3 चौके भी सम्मिलित रहे। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 78 रन जोड़े। कुसल मेंडिस के बल्ले से 51 गेंद में 73 रनों की पारी निकली। पूरे मैच की बात करें तो श्रीलंका और बांग्लादेश टीम, दोनों ने मिलकर कुल 24 चौके लगाए और दोनों टीमों ने मिलकर 12 छक्के लगाए। वैसे तो SL vs BAN इस मैच में श्रीलंका ने 4.4 ओवरों में ही 78 रन ठोक दिए थे, लेकिन बाकी 77 रन बनाने में उसे 86 बॉल लगीं।
Unstoppable Kusal Mendis! ✨ Another format, another brilliant knock – 73 runs in the opening T20I against Bangladesh! #SLvBAN pic.twitter.com/q8SznzMsDv
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 10, 2025
बांग्लादेश की बैटिंग और बॉलिंग दोनों रही लचर
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने लगभग एक साल बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने सिर्फ 22 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिससे बांग्लादेश की रन गति पर अंकुश लगा। वहीं, महेश तीक्षणा ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया और 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इन दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश को SL vs BAN इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 154 रन पर ही रोक दिया।
Sachin Tendulkar को एमसीसी का तोहफा, लॉर्ड्स म्यूजिम में लगी मास्टर ब्लास्टर की पेंटिंग
टेस्ट, वनडे के बाद टी20 में भी श्रीलंका भारी
बांग्लादेश की ओर से सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नईम ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। हालांकि, उनके ये प्रयास अपनी टीम को एक बड़ा स्कोर देने के लिए पर्याप्त नहीं थे। और अंतत: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी के दम पर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। बताते चलें कि इससे पहले श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से जीता था, उसके बाद SL vs BAN तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी श्रीलंका 2-1 से जीत चुकी है। अब श्रीलंकाई टीम ने टी20 सीरीज में भी 1-0 की बढ़त बना ली है।