कोलंबो। SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला वनडे मैच मेजबान के नाम रहा। श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन से करारी शिकस्त थमाई। इस जीत के हीरो कप्तान चरिथ असलंका और स्पिनर वानिंदु हसरंगा रहे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 244 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कप्तान असलंका ने 106 रन की पारी खेली। तस्कीन अहमद ने चार विकेट चटकाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की पारी 35.5 ओवर में 167 रन बना सकी। वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट निकाल कर मेहमान टीम को जीत से दूर कर कर दिया।
First Blood to Sri Lanka! 💪
Brilliant display by our Lions! Sri Lanka beat Bangladesh by 77 runs and take 1-0 lead in the ODI series! On to the next one!#SLvBAN #SriLanka pic.twitter.com/cwO4LSnHpl
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 2, 2025
असलंका के शतक ने श्रीलंकाई पारी को उबारा
SL vs BAN इस मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 5 के स्कोर पर पथुम निसांका बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। निशान मदुष्का भी 6 रन बनाकर 11 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम अभी 29 के स्कोर पर पहुंची ही थी कि कमिंडु मेंडिस शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस और कप्तान ने असलंका ने पारी को आगे बढऩे की जिम्मेदारी ली। कुसल मेंडिस अर्धशतक से चूक गए और 45 रन बनाकर आउट हुए गए। दूसरे छोर पर खड़े असलंका ने शतक जड़ा और 106 रन बनाकर तंजीम हसन साकिब का शिकार बने। जेनिथ लियानागे (29), मिलन रथनायके (22) और हसरंगा (22) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 244 रनों तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार और तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट हासिल किए।
Century of Wickets for Hasaranga! 💯
Wanindu Hasaranga now has 100 ODI wickets to his name, becoming the second-quickest Sri Lankan to achieve this feat. #SLvBAN #WaninduHasaranga pic.twitter.com/4dmgX2GOjG
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 2, 2025
हसरंगा की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज
245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश का पहला विकेट परवेज हुसैन इमॉन (13) के रूप में गिरा। उन्हें ए फर्नांडो ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नजमुल शान्तो ने तंजिद हसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में नजमुल शान्तों (23) के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी। इसी ओवर में वानिंदु हसरंगा ने लिटन कुमार दास को बिना खातो खोले ही पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में ही हसरंगा ने तंजिद हसन को आउटकर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। पांचवें विकेट के रूप में मो. तौहीद हृदोय (एक) को कामिंडु ने बोल्ड आउट किया। 20वें ओवर में हसरंगा ने कप्तान मेहदी हसन मिराज (शून्य) का पगबाधा आउटकर SL vs BAN मैच में बांग्लादेश की कमर तोड़ दी।
IND vs ENG Day 1: शुभमन गिल का लगातार दूसरे टेस्ट में शतक, पहले दिन भारत का स्कोर 310/5
जाकेर अली ने संभाला, लेकिन नहीं टली हार
एक समय बंगलादेश ने 125 के स्कोर पर अपने नौ विकेट गवां दिये थे। ऐसे समय में बल्लेबाजी करने मुस्तफिजुर रहमान ने जाकेर अली के साथ पारी को संभाला। इस दौरान जाकेर अली ने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। 36वें ओवर की पांचवीं हसरंगा ने जाकेर अली (51) के स्कोर पर पगबाधा कर बंगलादेश की पारी का 167 के स्कोर पर अंत कर SL vs BAN यह मुकाबला 77 रनों से जीत लिया। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 7.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट लिये। कामिंडु मेंडिस ने पांच ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। असिता फर्नांडो और महीश तीक्षणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।