SL vs AUS : श्रीलंका ने जीता पहला वनडे, ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से शिकस्त, असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट

0
70
SL vs AUS
Advertisement

कोलंबो। SL vs AUS टेस्ट सीरीज में हार के बाद श्रीलंका ने दो मैचों की वनडे सीरीज की जीत के साथ शुरूआत की है। सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने SL vs AUS सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। श्रीलंका की पूरी टीम 46 ओवर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 215 रन के सामान्य टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 33.5 ओवर में 165 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सेंचुरी (127) लगाई। वहीं, महीश तीक्षणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

असलंका की शानदार 127 रनों की पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना श्रीलंकाई टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। टीम ने 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। पाथुम निसांका 4 रन बनाकर आउट हुए। टीम को दूसरा झटका 6 रन पर लगा। अविष्का फर्नांडो 1 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए कप्तान चरिथ असलंका ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 127 रन की पारी खेली। उनके अलावा दुनिथ वेल्लालागे 30, कुसल मेंडिस 19 और जनिथ लियानागे 11 रन बनाकर आउट हुए। वेल्लालागे और असलंका के बीच छठे विकेट के लिए 69 बॉल पर 67 रन की साझेदारी हुई। असलंका ने 9वें विकेट के लिए ईशान मलिंगा के साथ 79 रन की पार्टनरशिप भी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन एबट ने 3 विकेट लिए। आरोन हार्डी, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन ने 2-2 विकेट लिए। मैथ्यू शॉर्ट को 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने सस्ते में गंवाए 4 विकेट

SL vs AUS सीरीज के पहले मुकाबले में 215 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू शॉर्ट खाता खोले बगैर, जैक फ्रेजर-मैगर्क 2, कूपर कोनॉली 3 और कप्तान स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हो गए। मार्नस लाबुशेन ने 15 और एलेक्स कैरी ने 41 रन बनाए। यहां टीम ने 85 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया को झटका, बुमराह की भरपाई मुश्किल

टैलेंडर्स भी नहीं दिला सके जीत

आरोन हार्डी ने 32, शॉन एबट ने 20 और एडम जम्पा ने 20 रन बनाए। नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन खाता भी नहीं खोल सके। टीम 33.5 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका से महीश तीक्षणा ने 4 विकेट लिए। दुनिथ वेल्लालागे और असिथा फर्नांडो को 2-2 विकेट मिले। वनिंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ने 1-1 विकेट लिया। असलंका प्लेयर ऑफ द मैच रहे। श्रीलंका ने SL vs AUS सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।