SL vs AFG: अफगानिस्तान को हरा श्रीलंका सुपर-4 में, बांग्लादेश ने भी मारी एंट्री

342
SL vs AFG sri lanks beat afganistan to reach into super 4 with bangladesh, latest sports update
Advertisement

दुबई। SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2025 ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला गया, जो अफगानिस्तान के लिए नॉकआउट मैच था। अफगानिस्तान की टीम को इस मैच में 6 विकेट से हार मिली और टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। श्रीलंका ने जीत के साथ खुद को और बांग्लादेश को सुपर 4 में एंट्री दिला दी। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान सुपर 4 में पहले ही पहुंच गए हैं। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। टीम ने 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसमें मोहम्मद नबी की हैरतअंगेज पारी शामिल थी, जिसमें उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़े थे।

खराब शुरूआत के बाद नबी ने लगाया तूफानी अर्धशतक

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत SL vs AFG इस मैच में बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज  14 रन बनाकर नुवान तुषार की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नुवान तुषारा ने करीम जनत को बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद तुषारा ने ही सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड किया। अटल ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। एक वक्त 137 के स्कोर पर अफगानी टीम सात विकेट खो चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम यहां से 150 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी ने पांच गेंदों में पांच छक्के लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नबी ने इस दौरान 20 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वह 22 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने चार विकेट झटके।

कुसल मेंडिस ने बल्ले से खेली दमदार पारी, टीम को दिलाई जीत

SL vs AFG: आज होगी रोमांच की हदें पार, एक मुकाबले में तीन टीमों का भविष्य दांव पर

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भी अच्छा स्टार्ट नहीं मिला। सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका SL vs AFG इस मैच में 5 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कामिल मिशारा 10 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल परेरा 28 और कप्तान चरिथ असलंका 17 रन बनाकर आउट हुए। एक तरफ टीम जहां लगातार विकेट गंवा रही थी, वहीं दूसरे छोर पर मौजूद कुसल मेंडिस अच्छी बल्लेबाजी करते रहे। वहीं आखिरी में कामिंडू मेंडिस (नाबाद 26) ने उनका साथ दिया। कुसल मेंडिस 52 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका ने अंत में आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में मुजीब, ओमरजई, नबी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट चटकाए।

RCA : अंडर-23 क्रिकेट चैंपियनशिप में जालौर की झालवाड़ पर रोमांचक जीत

श्रीलंका की जीत के बाद सुपर-4 की चारों टीमें हुईं तय

सुपर-4 के लिए ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया है। वहीं SL vs AFG मैच के बाद ग्रुप-बी से सुपर-4 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने एंट्री मारी है। अब सुपर-4 के मुकाबले 20 सितंबर से खेले जाएंगे। सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में जो भी टीमें टॉप-2 में रहेंगी। वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। सुपर-4 राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 24 सितंबर को टीम इंडिया पड़ोसी बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं सुपर-4 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना आखिरी मैच 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

Share this…