Shubman Gill की तबियत खराब, दलीप ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर; नॉर्थ जोन ने चुना नया कप्तान

382
Shubman Gill ruled out from duleep trophy, ankit kumar will lead north zone, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में भारत की एशिया कप टीम में चुना गया था। शुभमन गिल इस टीम के उपकप्तान हैं। लेकिन इससे पहले ही शुभमन गिल को लेकर एक बुरी खबर सामने आई कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। शुभमन दलीप ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं और वो अब एशिया कप से पहले रिकवर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गिल बीमार हैं लेकिन जल्द ही ठीक हो जाएंगे। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी दलीप ट्रॉफी के कुछ मैच खेलेंगे फिर एशिया कप के लिए यूएई जाएंगे। भारत एशिया कप में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद पाकिस्तान से मुकाबला होगा। शुभमन गिल को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन गिल अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें वायरल बुखार हो गया है।

शुभमन गिल की जगह अंकित कुमार बने कप्तान

Team India के दिग्गज उतरेंगे दलीप ट्रॉफी में, रोहित-कोहली पर फैसला नहीं

खबर के अनुसार शुभमन गिल अब ठीक हो रहे हैं और जल्द ही अभ्यास शुरू करेंगे। उनके खून की जांच में कोई बड़ी समस्या नहीं निकली है। उम्मीद है कि वे जल्दी ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। Shubman Gill के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने के बाद, हरियाणा के अंकित कुमार नॉर्थ जोन टीम की कप्तानी करेंगे। अंकित पहले टीम के उप-कप्तान थे। नॉर्थ जोन का पहला मैच ईस्ट जोन के साथ होगा। नॉर्थ जोन की टीम में गिल के अलावा दो और खिलाड़ी हैं जो एशिया कप में खेलेंगे। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच में खेल सकते हैं। इसके बाद वे एशिया कप के लिए यूएई रवाना हो जाएंगे।

R Ashwin ने विदेशी लीग खेलने के लिए छोड़ा IPL, अब इस टीम से जुड़ने की तैयारी

गिल को एशिया कप में करनी है उपकप्तानी

शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए उप-कप्तान बनाया गया है। वह सूर्यकुमार यादव के साथ टीम का नेतृत्व करेंगे। एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। Shubman Gill ने अपना आखिरी टी20आई मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में खेला था। उस मैच में भी वह टीम के उप-कप्तान थे। एशिया कप के लिए 15 सदस्यों की टीम में जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। जितेश ने आखिरी टी20आई मैच जनवरी 2024 में खेला था।

Share this…