Shubman Gill ने रोहित-विराट की तारीफ में पढे़ कसीदे, बोले- हमें दोनों की जरूरत है

287
Shubman Gill praised Rohit Sharma Virat Kohli, IND Vs AUS ODI Series, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Shubman Gill : वनडे में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान बने शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ की। गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने दोनों को टीम की एसेट बताया। Shubman Gill को हाल ही में रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टेस्ट टीम के कप्तान वो पहले से ही हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से गिल पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स उनकी कप्तानी में खेलेंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट कल से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND W vs SA W: आज भारतीय महिलाओं के सामने अफ्रीकी चुनौती, बारिश भी बन सकती हैं बैरन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने जताया रोहित-विराट के प्रति सम्मान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में Shubman Gill ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,

“रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम में जो सौहार्द्र का माहौल बनाया है, उसे मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं भी उसी तरह टीम का वातावरण शांत और सकारात्मक रखना चाहता हूं।”

गिल ने आगे कहा कि रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों का अनुभव भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है।

“इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। बहुत कम लोगों के पास ऐसा अनुभव और कौशल होता है। हमें उनकी मौजूदगी और मार्गदर्शन की जरूरत हमेशा रहेगी।”

IND vs WI दूसरा टेस्ट कल से, बुमराह-सुदर्शन बाहर; पडिक्कल की एंट्री, प्लेइंग XI में दिखेंगे कई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलेगी।

  • पहला वनडे: 19 अक्टूबर, पर्थ

  • दूसरा वनडे: 23 अक्टूबर, एडिलेड

  • तीसरा वनडे: 25 अक्टूबर, सिडनी

वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।

AFG vs BAN: पहले वनडे में अफगानिस्तान की शानदार जीत, बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम

Shubman Gill (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

Share this…