Shubman Gill अस्पताल में भर्ती, गर्दन में ऐंठन, आज खेलने पर संदेह, पंत करेंगे कप्तानी!

145
Shubman Gill hospitalized, neck cramps, doubtful to play today, Rishabh Pant to captain, latest cricket news
Advertisement

कोलकाता। Shubman Gill : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल की तबीयत बिगड़ गई। गर्दन में तेज़ ऐंठन के कारण उन्हें शनिवार शाम वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मैच के दौरान दर्द बढ़ने की वजह से Shubman Gill ने अपनी पारी बीच में ही रोक दी थी और इसके बाद दोबारा मैदान पर नहीं लौट पाए। रातभर उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया।

बीसीसीआई ने दोपहर में बयान जारी कर बताया कि शुभमन गिल को नेक स्पाज़्म है और मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। रविवार को उनके खेलने का फैसला सुधार की गति के आधार पर किया जाएगा।

IND vs SA: बुमराह की बूम-बूम के बाद आज बल्लेबाजों की बारी, बड़ी बढ़त चाहेगी टीम इंडिया

आज गिल के उतरने पर संशय, पंत संभालेंगे कप्तानी

टीम सूत्रों के अनुसार रविवार को तीसरे दिन Shubman Gill के खेलने पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। अंतिम फैसला सुबह होने वाले मेडिकल आकलन के बाद लिया जाएगा। यदि गिल नहीं उतरते हैं तो टीम की कमान उपकप्तान ऋषभ पंत के हाथों में रहेगी। शनिवार सुबह शुभमन को मेडिकल स्टाफ के साथ स्ट्रेचिंग करते देखा गया था। बता दें कि पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उन्हें गर्दन में अकड़न की समस्या हुई थी।

IND vs SA: बावुमा को ‘बौना’ कहने पर बचे बुमराह, अफ्रीकी टीम नहीं करेगी शिकायत

मैदान पर उतरते ही बढ़ गई परेशानी

35वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद Shubman Gill क्रीज पर आए। पहली ही गेंद पर उन्होंने साइमन हार्मर को चौका जड़कर शुरुआत की, लेकिन अगली ही गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के दौरान उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया।

इसके बाद टीम फिजियो मैदान पर आए और उन्हें तुरंत वापस ले जाया गया। वे केवल 4 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ गर्दन पर ब्रेस लगाए देखा गया। टीम डॉक्टर भी उनके साथ मौजूद थे।

PAK vs SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने कब्जाई सीरीज, 83 पारियों बाद बाबर का शतक

मोर्कल बोले— ‘गिल बेहद फिट हैं, दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति’

दिन का खेल खत्म होने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि गिल बेहद फिट और पेशेवर खिलाड़ी हैं, लेकिन आज की सुबह Shubman Gill गर्दन में अकड़न के साथ उठे और हालत दिनभर जस की तस रही।

मोर्कल ने आगे कहा, “आज मैच के लिहाज से बहुत जरूरी दिन था। हमें उनकी बल्लेबाजी से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद थी, लेकिन चोट के कारण यह संभव नहीं हो पाया।”

Share this…