Shubman Gill ने दिल्ली टेस्ट में बनाया रिकॉर्ड्स का पहाड़, बाबर-रोहित को छोड़ा पीछे, विराट की बराबरी

129
Shubman Gill creates history, surpass Babar Azam and Rohit sharma, equalls Virat kohli record, latest cricket news
file photo
Advertisement

नई दिल्ली। Shubman Gill : दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की और जवाब में वेस्टइंडीज के चार विकेट झटके। गिल का नाबाद शतक न सिर्फ टीम के लिए अहम रहा, बल्कि उनके करियर के कई बड़े रिकॉर्ड भी इस दिन टूटे और बने।

IND vs WI : दिल्ली टेस्ट में भारत की मजबूत, वेस्टइंडीज 378 रन पीछे, जडेजा को 3 विकेट, गिल की सेंचुरी

🏏 बाबर आजम से आगे निकले शुभमन गिल

Shubman Gill ने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को औसत और शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

  • गिल ने अब तक 39 टेस्ट में 43.47 की औसत से 2826 रन बनाए हैं, जिनमें 10 शतक शामिल हैं।

  • वहीं बाबर आजम ने 59 टेस्ट में 42.77 की औसत से 4235 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।

गिल ने बाबर से 20 मैच कम खेलते हुए भी ज्यादा शतक लगाए और उनका बल्लेबाजी औसत भी बेहतर है। गिल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन है, जबकि बाबर का सर्वोच्च स्कोर 196 रन है।

MGD RUN 3.0 कल, तीन कैटेगरी में होगा आयोजन

📊 गिल बनाम बाबर आजम – टेस्ट आंकड़े

खिलाड़ी टेस्ट मैच रन औसत शतक अर्धशतक सर्वश्रेष्ठ स्कोर
Shubman Gill 39 2826 43.47 10 8 269

🌍 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी रचा इतिहास

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में Shubman Gill अब भारत के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

  • गिल ने अब तक WTC में 10 शतक लगाए हैं।

  • उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (9 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।

Suryakumar Yadav टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

🏆 कोहली की बराबरी की

Shubman Gill ने 2025 में बतौर कप्तान पांचवां टेस्ट शतक जमाकर विराट कोहली की बराबरी कर ली। विराट ने भी 2017 और 2018 में एक कैलेंडर वर्ष में 5-5 शतक लगाए थे। इस तरह गिल अब कोहली के समान स्तर पर खड़े हैं और भारत के लिए लगातार बड़ी पारियां खेलने वाले आधुनिक युग के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

Share this…