Shubman Gill को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, चौथी बार रचा इतिहास

600
Shubman Gill became ICC Player of the Month for the fourth time, breaking News
Advertisement

नई दिल्ली। Shubman Gill : भारत के टेस्ट कप्तान Shubman Gill जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। अवॉर्ड की रेस में गिल का मुकाबला इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका को ऑलराउंडर वियान मुल्डर से था। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर शुभमन ने ये अवॉर्ड जीता।

इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन

25 वर्षीय Shubman Gill ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 94.50 की औसत से 567 रन बनाए, जिसमें एक शानदार दोहरा शतक भी शामिल रहा। पूरी टेस्ट सीरीज में गिल ने कुल 754 रन बनाए।
अवॉर्ड जीतने के बाद गिल ने कहा—

“जुलाई का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतकर बेहद खुशी हो रही है। यह मेरे लिए खास इसलिए है क्योंकि कप्तान बनने के बाद मेरी पहली ही सीरीज में यह सम्मान मिला। बर्मिंघम का दोहरा शतक मेरे करियर के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहेगा। मैं इस अवॉर्ड के लिए जूरी का आभार व्यक्त करता हूं।”

Asia Cup : कौन है एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, जानिए सभी रिकॉर्ड्स यहां

चौथी बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

Shubman Gill ने चौथी बार यह अवॉर्ड जीता है। इससे पहले वह फरवरी 2025, जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार बार ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है।

Asian Boxing Championship : भारत का अभियान 27 मेडल्स के साथ समाप्त, आखिरी दिन रीतिका ने जीता गोल्ड

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड टूटा

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यह उनका बतौर कप्तान पहला ही टेस्ट सीरीज था और उन्होंने महान सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। Shubman Gill इस सीरीज में 754 रन बनाकर शीर्ष पर पहुंच गए।

Share this…