ICC Player Of The Month की दौड़ में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज

0
280
Shubman Gill and Mohammed Siraj in the race for ICC Player of the Month
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Player Of The Month: जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए दावेदार खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है। पुरुष वर्ग में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के रूप में दो भारतीय खिलाड़ियों को इस सूची में जगह मिली है। तीसरे दावेदार के रूप में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे शामिल हैं। महिलाओं के ICC Player Of The Month के लिए ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड, बेथ मूनी और इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

जबर्दस्त फार्म में हैं शुभमन

शुभमन ने 2023 की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इसी साल डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में शुभमन शानदार फॉर्म में दिखे। तीन वनडे मैचों की सीरीज में उन्होंने 70, 21 और 116 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तो शुभमन ने तहलका मचा दिया। हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेल कर अपना पहला दोहरा शतक ठोका। इसके बाद दूसरे वनडे में नाबाद 40 रन और तीसरे वनडे में 112 रन की शतकीय पारी खेली।

IND vs AUS: प्रेक्टिस के लिए खोद डाली पिच, किंग कोहली की अनोखी तैयारी

सीरीज के तीन मैचों में शुभमन ने कुल 360 रन बनाए। इसी फॉर्म को गिल ने फरवरी में भी जारी रखा और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 63 गेंदों पर 126 नाबाद रन की पारी खेली। 17 दिनों के अंदर गिल ने चार शतक जड़े। साथ ही भारत के पांचवें बल्लेबाज बने, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं। इसी प्रदर्शन के बूते वो ICC Player Of The Month अवॉर्ड के सबसे बड़े दावेदार हैं।

IND vs AUS: स्मिथ और विराट में होड़, कौन तोड़ेगा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड?

शानदार फॉर्म में मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पूरी तरह से सिराज के ईर्दगिर्द घूम रही है। उन्होंने इस मौके का शानदार फायदा उठाया और कहर बरपाती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। इसका नतीजा यह हुआ कि सिराज फिलहाल वनडे में नंबर वन बॉलर हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जब बाकी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, तब सिराज ने सात ओवर में मात्र 30 रन देकर दो विकेट झटके थे। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उन्होंने 30 रन देकर दो विकेट और तीसरे वनडे में 32 रन देकर चार विकेट झटके थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह हाईएस्ट विकेटटेकर रहे थे।

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान का बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में सिराज ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके थे। रायपुर में दूसरे वनडे में सिराज ने छह ओवर में एक मेडन और 10 रन देकर एक विकेट लिया था। जनवरी में पांच मैचों में उनका इकोनॉमी रेट 3.82 का रहा। इसी के दम पर उन्होंने ICC Player Of The Month अवॉर्ड के लिए दावेदारी ठोकी

डेवोन कॉन्वे भी शानदार फार्म में

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने जनवरी में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 100 गेंदों में 138 रन की पारी खेली थी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कॉन्वे ने 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में भारत को हराया था। हालांकि, शुभमन ICC Player Of The Month अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here