Shreyas Iyer संभालेंगे मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कमान, पृथ्वी शॉ की भी वापसी

0
24
Shreyas Iyer
Advertisement

नई दिल्ली। Shreyas Iyer : रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का ईनाम टीम इंडिया के धुरंधर बल्लबाज श्रेयस अय्यर को मिल गया है। टीम इंडिया में वापसी की लड़ाई लड़ रहे Shreyas Iyer को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा। मुंबई ने 17 सदस्यीय टीम घोषित की है, जिसमें पृथ्वी शॉ की भी वापसी हुई है। पृथ्वी को हाल ही में ओवरवेट होने के कारण मुंबई की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था। लिहाजा उनके लिए ये अच्छा मौका है, खुद को साबित करने का।

IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित-शुभमन की जगह कौन?, दो स्पॉट के लिए खिलाड़ियों की पूरी कतार

मुंबई की सदस्यीय स्क्वॉड में रणजी में टीम की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी का पहला हिस्सा हाल में खत्म हुआ है। ऐसे में रहाणे को सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए चुन लिया गया। इसके अलावा सिद्धेश लाड की भी टीम में वापसी हुई है। हालांकि मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्या निजी कारणों की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।

Women Asian Champions Trophy हॉकी के सेमीफाइनल में भारत, जापान को 3-0 से मात

टीम में 25 वर्षीय पृथ्वी शॉ को शामिल किया गया है जिन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट का हिस्सा रहे स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर तनुश कोटियन को शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई टीम में जगह मिली है।

Rohit Sharma के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे मोहम्मद शमी, टेस्ट सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी

रणजी में दिखाई Shreyas Iyer ने फॉर्म

Shreyas Iyer इस रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए। श्रेयस रणजी के हालिया सत्र में ने 90.40 की औसत से 452 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। खास बात ये है कि अय्यर ने इस साल जो भी शतक लगाए हैं, वे सभी बड़े शतक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओडिशा के खिलाफ 233 रन (228 गेंद, 24 चौके, नौ छक्के) की तेज पारी खेली और फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन (190 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) बनाकर मुंबई की लगातार दो जीत में अहम भूमिका निभाई।

IND vs AUS सीरीज में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे Yashasvi Jaiswal

मुंबई की टीम

Shreyas Iyer (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान ।