Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ी अपडेट, आईसीयू से आए बाहर; टला जानलेवा खतरा

284
Shreyas Iyer health update, moved out of ICU after laceration injury to spleen, latest sports update
Advertisement

सिडनी। Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अय्यर की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। 30 साल के अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए है और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। बीसीसीआई द्वारा नियुक्त टीम डॉक्टर पिछले 3 दिनों से अय्यर की हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।

बता दें, यह हादसा 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान हुआ था, जब अय्यर ने कवर एरिया में एलेक्स केरी का एक शानदार कैच लेने की कोशिश में गिरकर खुद को चोटिल कर लिया था। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

IND W vs AUS W: ‘लेडी’ सहवाग ने किया चोटिल रावल को रिप्लेस, एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी

बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में अय्यर

बीसीसीआई ने 27 अक्टूबर को एक बयान जारी करते हुए कहा कि Shreyas Iyer की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की स्थिति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे।

IND vs SA Test Series : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, 14 नवंबर से कोलकाता में पहला मुकाबला

खतरे से बाहर है अय्यर, भारत लौटने में लगेगा वक्त

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Shreyas Iyer अब खतरे से बाहर हैं, हालांकि चोट के कारण उन्हें आंतरिक रक्तस्राव हुआ था। सिडनी के अस्पताल में उनका इलाज जारी है, और टीम डॉक्टर डॉ. रिजवान खान लगातार उनके साथ हैं। कुछ स्थानीय दोस्तों ने भी इस मुश्किल समय में उनका साथ दिया है, जबकि अय्यर के परिवार का एक सदस्य वीजा प्रक्रिया पूरी होते ही मुंबई से सिडनी रवाना होगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अय्यर कब भारत लौटेंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई टीम मैनेजमेंट, अय्यर उनका परिवार और उनका पर्सनल स्टाफ उन्हें जल्दबाजी में वापस नहीं बुलाना चाहते हैं।

Shreyas Iyer की चोट गंभीर, इंटरनल ब्लीडिंग के बाद आईसीयू में भर्ती

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कर सकते हैं वापसी

उम्मीद है कि Shreyas Iyer पूरी तरह ठीक होने तक सिडनी में ही रहेंगे। यानी उन्हें कुछ और दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। अय्यर का अगला संभावित असाइंमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ओडीआई सीरीज है, जो 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को खेली जाएगी। यह देखना होगा कि तब तक वे पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं। इस बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए कैनबरा पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Share this…