मुंबई। Shreyas Iyer : टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि श्रेयस अब पूरी तरह स्थिर हैं और उनकी रिकवरी संतोषजनक है। वे पिछले एक सप्ताह से सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी।
IND vs AUS: कोच गंभीर के ‘प्रयोग’ पड़ रहे भारी, ऐसे कैसे होगी वर्ल्ड कप की तैयारी!
बीसीसीआई ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,
“Shreyas Iyer की हालत स्थिर है और वे बेहतर रिकवरी कर रहे हैं। मेडिकल टीम उनकी स्थिति से संतुष्ट है। उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।”
बोर्ड ने डॉ. कुरुश हघीघी और उनकी टीम (सिडनी) के साथ-साथ भारत के डॉ. दिनशॉ परदीवाला का आभार व्यक्त किया। बीसीसीआई ने कहा कि इन विशेषज्ञों की देखरेख में श्रेयस को बेहतरीन उपचार मिला। अय्यर अब अपने फॉलो-अप कंसल्टेशन के लिए सिडनी में ही रुकेंगे, और जब मेडिकल टीम उन्हें पूरी तरह फिट घोषित करेगी, तब वे भारत लौटेंगे।
Asia Cup ट्रॉफी आएगी भारत, BCCI ने नकवी को दी दो दिनों की मोहलत
कैसे लगी थी चोट
Shreyas Iyer 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी ने एक ऊंचा शॉट खेला। अय्यर ने पॉइंट से थर्डमैन की ओर दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाकर कैच तो पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और वे बाईं पसली पर गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची।
PAK vs SA: द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ICU में रहना पड़ा था कुछ दिन
बीसीसीआई ने 27 अक्टूबर को बताया था कि स्कैन में उनकी तिल्ली (spleen) में चोट की पुष्टि हुई है, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हो रहा था। हालांकि, सर्जरी के बाद उनकी स्थिति में सुधार दर्ज किया गया। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया था कि अब Shreyas Iyer को ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है और वे रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं।











































































