इंग्लैंड को झटका, Ashes से बाहर हुए Ben Stokes !!

0
515
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम को एशेज (Ashes) सीरीज से पहले जोरदार झटका लगा है। चोट की वजह से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एशेज से बाहर हो गए हैं। साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे। गौरतलब है कि अप्रैल में IPL के समय बेन स्टोक्स की उंगली में चोट लग गई थी और फिर उनका पहला ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टर डग कैंपबेल ने उनका दूसरा ऑपरेशन भी कर दिया है। स्टोक्स को दो स्क्रू लगाए गए हैं और उनके लेफ्ट हैंड की उंगली के टिशू को भी निकाल दिया गया है। अब  यदि Ashes सीरीज होती भी है, तो स्टोक्स इसमें खेल नहीं पांएगे। ECB ने बताया कि स्टोक्स चार सप्ताह के लिए रीहैबिलिटेशन में रहेंगे।

IPL 2021: चेन्नई को लगा चौथा झटका, अंबाति रायुडू 4 रन पर OUT

 Ben Stokes क्रिकेट से लेंगे कुछ दिन का ब्रेक

जुलाई में ECB ने बताया कि स्टोक्स उंगली में चोट के कारण क्रिकेट से कुछ दिन का ब्रेक लेंगे। बेन के इस फैसले का ECB ने सपोर्ट किया है और कहा है कि वो Ben Stokes की हर तरह से मदद करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया कि स्टोक्स की उंगली अब तेजी से ठीक हो रही और उन्हें जल्द ही दर्द से भी राहत मिल जाएगी।

T20 World Cup 2021 के बाद कोच Nick Webb छोड़ेंगे टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए Ben Stokes

Ben Stokes ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अचानक ब्रेक ले लिया था और IPL 2021 में भी नहीं खेल रहे हैं। चोट वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जइल्स ने कहा कि हमारा मेन फोकस हमारे खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ है।

ISSF Junior World Championship में मनु ने जीता चौथा गोल्ड

सैम भी हुए टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करेन (Sam Curran) लोअर बैक इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वो आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान दर्द की शिकायत की थी। इंग्लैंड ने 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इंग्लिश टीम के लिए यह झटका इसलिए भी और बड़ा है, क्योंकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले से टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here