लंदन। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2021 के बचे हुए मैचों का दूसरा फेज शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और IPL गवर्निंग काउंसिल का बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा है कि बिजी शेड्यूल के कारण इंग्लिश प्लेयर्स IPL 2021 सीजन के बाकी बचे 31 मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच IPL के 14 वें सत्र का आयोजन हो रहा था। कुछ खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले सप्ताह इसे स्थगित कर दिया गया। अब BCCI बाकी के बचे मैचों को आइसीसी टी-20 विश्व कप से पहले सितंबर में इसे आयोजित कराने की कोशिश में है।
Cricket: तो अब बांस के बल्ले से शॉट लगाएंगे क्रिकेटर !!
ऐसे में खिलाड़ियों को NOC मिलना मुश्किल
समाचार एजेंसी एएनआइ से BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सितंबर में अगर कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रहती है, तो लीग का 14 वां संस्करण पूरा हो सकता है। हालांकि, कई इंटरनेशनल सीरीज के साथ इसके टकराने की संभावना है। इएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जाइल्स ने इसे लेकर कहा, ‘हम इंग्लैंड के मैचों में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के उपस्थित रहने की योजना बना रहे हैं। इंग्लैंड को सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा करना है, तो मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी इसके लिए उपलब्ध होंगे। न्यूजीलैंड के साथ सीरीज को लेकर परिदृश्य बहुत अलग था। इसके लिए जनवरी के अंत में औपचारिक रूप दिया गया था। उस समय तक IPL में पूर्ण भागीदारी के लिए खिलाड़ियों और अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिए गए थे।
Tokyo Olympic के लिए 95 एथलीट क्वॉलिफाई
इंग्लैंड टीम का बिजी शेड्यूल
जाइल्स ने कहा कि गर्मियों में इंग्लैंड टीम का काफी व्यस्त शेड्यूल है और प्रबंधन अपने खिलाड़ियों की देखभाल करना चाहता है। IPL के बाकी मैच कहां या कब होने वाले हैं? इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से हमारा बिजी कार्यक्रम है। हमें टी-20 वर्ल्ड कप और एशेज खेलना है। यही नहीं भारतीय टीम भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है। अगस्त में सीरीज होगी।
Cricket: भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम तय, जानिए कब रवाना होगी टीम इंडिया
इन IPL फ्रेन्चाइंजी को होगी मुश्किल
इससे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स(RR), सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)जैसी टीम को बड़ा झटका लगेगा। जाइल्स ने कहा कि बिजी शेड्यूल की वजह से किसी भी खिलाड़ी को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकट (NOC) मिलना मुश्किल है। इंग्लिश प्लेयर्स के नहीं खेलने से सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान को होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में 3 इंग्लिश प्लेयर्स हैं और तीनों टीम के लिए अहम हैं। इसमें जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं। आर्चर और स्टोक्स चोटिल थे। पर टूर्नामेंट पोस्टपोन होने की वजह से वे सितंबर में वापसी कर सकते थे।