Shoaib Akhtar का खुलासा, पाक टीम प्रबंधन ने गांगुली की पसलियां तोड़ने को कहा

0
567
Shoaib Akhtar revealed, Pak team management asked to break Ganguly's ribs

नई दिल्ली। Shoaib Akhtar: भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी सीमा से लेकर क्रिकेट तक में कितनी गहरी है, इसका अंदाजा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के एक खुलासे से लगाया जा सकता है। कभी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज का खिताब अपने नाम करने वाले शोएब ने एक टीवी चैनल के शो में इस बात को उजागर किया। शोएब ने कहा कि एक सीरीज के दौरान उनसे टीम प्रबंधन ने साफ तौर पर एक भारतीय बल्लेबाज की पसलियां तोड़ने को कहा। शोएब ने बताया कि जब मैने उनसे पूछा कि क्या उसे आउट भी करना है, तो जवाब मिला नहीं, हिट करना है। आउट बाकी कर लेंगे।

Asia Cup 2022: दोगुनी कीमत पर ब्लैक हो रहे भारत-पाक मैच के टिकट

दरअसल, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने जमाने के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। दुनियाभर के नामचीन बल्लेबाज उनके नाम से खौफ खाते थे। भारतीय बल्लेबाजी तिकड़ी सचिन, सौरव और द्रविड़ को भी सौरव ने खासा परेशान किया है। कई बार अनजाने में शोएब की घातक गेंदबाजी से बल्लेबाज चोटिल हो जाया करते थे और कई बार उनसे जानबूझकर ऐसा करने को कहा जाता था।

UEFA Champions League में भारतीय फुटबॉलर मनीषा कल्याण ने इतिहास रचा

गांगुली को निशाना बनाने को कहा

Shoaib Akhtar ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो फ्रेनमीज में वीरेंद्र सहवाग से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम मीटिंग में ये कहा गया था कि भारतीय बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को निशाना बनाना है ना कि उन्हें आउट करना है। खासतौर पर गांगुली को निशाना बनाने को कहा गया। उनसे कहा गया कि गांगुली की पसलियों को टारगेट करना है और उन्हें चोटिल करना है।

Table Tennis: जयपुर की समायरा को दोहरे खिताब

Shoaib Akhtar ने अपने करियर में कई बार सौरव गांगुली और ब्रायन लारा जैसे बल्लेबाजों को घायल किया था। साल 2004 की चैंपियंस ट्राफी के दौरान शोएब की गेंद ब्रायन लारा के सिर पर लगी थी। इसी तरह गांगुली साल 1999 में मोहाली वनडे मैच के दौरान अख्तर की एक घातक गेंद पसली पर लगने से गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here