Shoaib Akhtar की एंकर से हुई बहस, LIVE TV पर दिया इस्तीफा 

0
373

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) मंगलवार देर रात उस समय विवादों में घिर गए, जब उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम से बाहर निकलकर क्रिकेट विश्लेषक के रूप में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, लाइव शो के दौरान शोएब अख्तर पीटीवी (PTV) पर शो के मेजबान द्वारा सेट छोड़ने के लिए कहा गया, जिसके बाद वहीं अपना माइक उतारा और स्टूडियो से बाहर चले गए। बाद में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी भी दी कि उन्होंने पीटीवी स्पोर्ट्स से इस्तीफा दे दिया है।

T20 World Cup : शोएब मलिक ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड

ऐसे हुई एंकर से बहस

आइसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद पीटीवी स्पोर्ट्स चैनल पर एक पैनल था, जिसकी मेजबानी डाक्टर नौमान नियाज कर रहे थे। मुकाबले को लेकर हो रही बहस के दौरान एंकर नुमान और Shoaib Akhtar के बीच शाहीन अफरीदी को लेकर बहस हो गई। अख्तर का कहना था कि शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ लाहौर कलंदर टीम की देन हैं, लेकिन ये बात नौमान के गले नहीं उतरी।

T20 World Cup : इंग्लैंड और बांग्लादेश में टक्कर आज, बांग्लादेश हारा तो आगे की राह मुश्किल

एंकर ने ऑन एयर की शोएब की बेइज्जती

टीवी एंकर नौमान नियाज ने Shoaib Akhtar की LIVE TV शो में बेइज्जती की और कहा, “आप थोड़े असभ्य हो रहे हैं और मैं यह नहीं कहना चाहता, लेकिन यदि आप ओवर स्मार्ट हैं, तो आप जा सकते हैं। मैं यह आन एयर कह रहा हूं।” इसके बाद नौमान ने एक ब्रेक लिया। माना जा रहा था कि ब्रेक में सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शोएब की मानें तो उन्होंने नौमान से आन एयर माफी मांगने के लिए बोला था, लेकिन नौमान राजी नहीं हुए।

Swimming : श्रीहरि ने अपने नेशनल रिकॉर्ड में किया सुधार

शोएब ने साथी मेहमानों से मांगी माफी

जैसे ही फिर से गेम आन है शो आन एयर आया तो भी एंकर नौमान नियाज और Shoaib Akhtar के बीच गहमागहमी नजर आई और इस बीच शोएब अख्तर ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया। हालांकि, इस दौरान ने उन्होंने अपने साथी मेहमान, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना मीर, विव रिचर्ड्स और डेविड गोवर के अलावा कई और सदस्य शामिल थे, उनसे माफी मांगी।

शोएब के फैंस ने लगाई लताड़

उन्होंने शो छोड़ने से पहले कहा, “ढेर सारी माफी दोस्तो, ढेर सारी माफी। मैं पीटीवी से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रीय टीवी पर मेरे साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, मुझे नहीं लगता कि मुझे अब यहां बैठना चाहिए। इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।” वहीं, नौमान नियाज पर इसका कोई असर नहीं हुआ, लेकिन शोएब अख्तर के फैंस ने उनको इंटरनेट मीडिया पर जमकर लताड़ लगाई है।

Shoaib Akhtar ने वीडियों किया पोस्ट

Shoaib Akhtar ने बाद में ट्विटर पर एक वीडियो बयान जारी कर मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वह आगे की शर्मिंदगी को रोकने के लिए इसे छोड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्होंने नियाज से आन एयर माफी मांगने के लिए कहा था, जिससे नियाज ने मना कर दिया। उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर कई क्लिप प्रसारित हो रही हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे स्पष्ट करना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here