दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की कमान शिखर धवन को, सीनियर्स को आराम

0
8520
IND vs SA 1st ODI this could be playing 11 Team India Shikhar Dhawan
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में Team India की कमान शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने BCCI सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इस सीरीज में भारत की टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। इसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं।

Team India में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो स्टार गेंदबाजों की वापसी संभव, ये हो सकती है टीम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली, रोहित, पांड्या, केएल राहुल, पंत जैसे अहम खिलाड़ी Team India का हिस्सा नहीं होंगे। इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस स्थिति में शिखर धवन को कप्तानी मिलना तय है। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण को इस सीरीज में भारत का कोच बनाया जा सकता है। लक्ष्मण इससे पहले भी जरूरत पड़ने पर भारतीय टीम के कोच बन चुके हैं।

Asia Cup 2022: फाइनल में भारतीय दर्शकों से दुर्व्यवहार, स्टेडियम में घुसने से रोका, वापस लौटाया

ये है Team India का आगामी कार्यक्रम

T20 World Cup 2022 का आठवां संस्करण इस साल 16 अक्तूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। इससे पहले भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा मैच दो अक्तूबर, 2022 को गुवाहाटी में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर खेला जाएगा, इसके बाद चार अक्तूबर को इंदौर में आखिरी टी20 मैच होगा।

Asia Cup 2022 का चैंपियन बना श्रीलंका, पाकिस्तान को 23 रनों से पीटा

छह अक्तूबर से होगी वनडे सीरीज

पहला वनडे- लखनऊ में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा।
दूसरा वनडे- रांची में 9 अक्टूबर को होगा।
तीसरा वनडे- दिल्ली में 11 अक्टूबर को होगा।

US Open 2022: इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता

धवन पहले भी रह चुके हैं भारत के कप्तान 

शिखर धवन को इससे पहले भी कई बार Team India की कमान सौंपी जा चुकी है। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दे गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धवन ने अपनी कप्तानी में शानदार जीत दिलाई। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्हें भारत का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बाद में लोकेश राहुल फिट हो गए और धवन की जगह राहुल की भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई।

T20 World Cup 2022: रवींद्र जडेजा की जगह टीम में ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

टी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान) लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here