Shakib Al Hasan 13 महीने बाद करेंगे वापसी

0
824

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 13 माह बाद वापसी कर रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर Shakib Al Hasan को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुन लिया गया है। इस बात की पुष्टि बांग्लादेश की सिलेक्शन कमेटी ने की। Shakib Al Hasan पर 2019 के अक्टूबर में करप्शन को लेकर 1 साल का बैन लगा था।

Washington Sundar ने ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास

Shakib Al Hasan ने 1 साल बाद 2020 के दिसंबर में बांग्लादेश के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट से वापसी की थी। कोरोनाकाल के बाद बांग्लादेश की टीम विंडीज के खिलाफ पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। विंडीज के खिलाफ बांग्लादेश 3 वनडे तथा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में 18 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में मशरफे मोर्ताजा, शफिउल इस्लाम, नईम सेख और अल अमीन हुसैन को जगह नहीं मिली है। रूबैल हुसैन की भी Shakib Al Hasan के साथ इस सीरीज वापसी हुई है। वहीं, तमीम इकबाल की यह बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी।

वेन रूनी ने फुटबाॅल से लिया संन्यास, बतौर मैनेजर करेंगे काम

बांग्लादेशी चीफ सिलेक्टर मिनाजुल अबेदिन ने क्रिक बज से कहा कि, शाकिब की वापसी से अब टीम में मजबूती दिखाई दे रही है। शाकिब एक बड़े गेम चेंजर हैं। हमें उम्मीद है शाकिब जल्द ही अच्छे फॉर्म में लौटेंगे। घरेलू क्रिकेट में रुबेल ने शानदार प्रदर्शन किया था। चोट लगने के बाद तास्किन वापसी कर रहे हैं। उनकी बाॅलिंग देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें एक मौका और देना चाहिए। हमें उम्मीद है कि तमीम अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पूरा अनुभव लगा कर अच्छी कप्तानी करेंगे।

वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम 

तमीम इकबाल (कप्तान), Shakib Al Hasan, मोहम्मद मिथुन, नजमुल हुसैन, अफिफ हुसैन, लिट्टन दास, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, तयजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मोहम्मद सैफुद्दिन, महमूदुल्लाह, महदी हसन, मेंहदी हसन, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here