चेन्नई। Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर Shakib Al Hasan के लिए बुरी खबर आई है। उनका गेंदबाजी एक्शन चेन्नई के श्री रामचंद्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में हुए दूसरे टेस्ट में भी अवैध पाया गया है। जिसके रिजल्ट का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, परिणाम एक बार फिर निगेटिव आया। इससे पहले, 10 दिसंबर को इंग्लैंड की लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में हुए पहले टेस्ट में भी वह सफल नहीं हो पाए थे।
Shakib Al Hasan Fails Second Bowling Action Test, Doubt Over Champions Trophy Participationhttps://t.co/Pwi8fkQNZj#CricketTwitter pic.twitter.com/rSRnO1TfUD
— News Justice (@newsjusticein) January 12, 2025
शाकिब का गेंदबाजी एक्शन सितंबर 2024 में इंग्लैंड में एक काउंटी मैच के दौरान संदिग्ध पाया गया था। इसके बाद आईसीसी के नियमों के तहत शाकिब पर गेंदबाजी करने का प्रतिबंध लगाया गया, जो अब तक जारी है। BCB ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा,
‘लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी ने जो शाकिब पर बैन लगाया था, वो जारी रहेगा। बैन को हटाने के लिए एक सफल टेस्ट की जरूरत है। शाकिब गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं लेकिन वे बतौर बल्लेबाजी सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं।’
ईसीबी ने किया था बैन
37 साल के ऑलराउंडर शाकिब ने सितंबर में काउंटी चौंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच खेला था और गेंदबाजी की थी। इस दौरान मैदानी अंपायर ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाया और रिपोर्ट कर दी। उसी रिपोर्ट पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक्शन लिया और शाकिब पर बैन लगा दिया। अब वह ICC के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है।
Rohit Sharma ही संभालेंगे चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया की कमान!
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं Shakib Al Hasan
भारत के खिलाफ सितंबर-अक्तूबर 2024 में दो टेस्ट खेलने के बाद से ही शाकिब ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। इसके बाद वह बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के चलते स्वदेश वापस नहीं जा पाए थे। Shakib Al Hasan ने अपना पिछला वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था।