Shakib Al Hasan ने लसिथ मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड

0
405

नई दिल्ली। बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल (Shakib Al Hasan)ने टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मैच में 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने लसिथ मलिंगा का T20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रेकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, धांसू प्रदर्शन के बावजूद वह इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

La Liga : एंसू फाटी ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन, वालेंशिया के खिलाफ दिलाई जीत

Shakib Al Hasan ने लसिथ मलिंगा का तोड़ा रिकॉर्ड 

श्रीलंकाई के यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा के नाम टी 20 क्रिकेट में 84 मैचों में 107 विकेट थे, जबकि Shakib Al Hasan के नाम अब 108 विकेट हो गए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं। उन्होंने 83 मैचों में 99 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम 99 मैचों में 98 विकेट दर्ज हैं।

 EPL में टाटनहम ने न्यूकैसल को 3-2 से दी शिकस्त 

पांचवें स्थान पर है राशिद खान 

5वें नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। उन्होंने 51 मैचों में ही 95 विकेट चटकाए हैं। देखा जाए तो टॉप-5 की इस सूची में से मलिंगा और शाहिद अफरीदी रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसका मतलब टिम साउदी और राशिद खान के पास भी मलिंगा से आगे निकलने का मौका है।

T20 World Cup 2021: अभ्यास मैच आज से, ये 8 दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने, पूरा शिड्यूल देखें

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को दी शिकस्त 

इस मैच में अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स के ऑलराउंड प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने रविवार बांग्लादेश को छह रन से हराकर पहले दिन ही बड़ा उलटफेर किया। स्कॉटलैंड ग्रुप बी के इस मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 140 रन बनाए। जवाब में बांग्लोदश की टीम 7 विकेट पर 134 रन तक ही पहुंच सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here