Shafali Verma ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, 22 गेंदों पर मारी फिफ्टी

0
947

नई दिल्ली. भारत की युवा महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) फिलहाल इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) लीग में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने सोमवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम बर्मिंघम फीनिक्स (Birmingham Phoenix) को जीत दिलाई। वेल्श फायर और बर्मिंघम फीनिक्स की महिला टीमों के बीच एजबेस्टन में मुकाबला खेला गय। इसमें शेफाली की टीम ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

DMR मल्टी स्पोर्ट्स ऐरेना में Doubles Badminton Tournament 15 अगस्त को

वेल्श फायर टीम ने ओपनर ब्रायनी स्मिथ (38) की मदद से 100 गेंदों पर 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। बर्मिंघम टीम को 128 रन का टारगेट मिला जिसे उसने 76 गेंदों में ही हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 42 गेंदों का सामना किया और 9 चौके, 2 छक्के लगाए।

टोक्यो से लौटते ही Boxer विकास को करवानी पड़ी कंधे की सर्जरी

शेफाली ने एवलिन जोन्स (Evelyn Jones) के साथ 131 रन की नाबाद ओपनिंग साझेदारी भी की और बिना कोई विकेट खोए ही टीम को जीत दिलाई दी। यह इस लीग की रिकॉर्ड साझेदारी है। एवलिन 35 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उन्होने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। Shafali Verma को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बर्मिंघम टीम ने 6 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की जबकि वेल्श फायर को इतने ही मैचों में चौथी हार झेलनी पड़ी। हालांकि बर्मिंघम फीनिक्स 8 टीमों की तालिका में 5वें नंबर पर है जबकि वेल्श फायर 7वें स्थान पर है। दोनों के ही 4-4 अंक हैं। इस लीग का फाइनल 21 अगस्त को लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा।

world athletics under-20 championships 2021 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

शॉन टेट इस टीम के बॉलिंग कोच बने

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के गेंदबाजी कोच बने हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने यह जानकारी दी। वो अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। यह पहला मौका है, जब टेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वो 12 साल ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here