ग्लासगो। SCO vs NED: टिटवुड मैदान पर बीती रात खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में माइकल लेविट की दमदार पारी की बदौलत नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 17 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवर में 198 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। नीदरलैंड की ओर से ओपनर माइकल लेविट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 90 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैंडन मैकमुलन और चार्ली कैसल ने 2-2 विकेट झटके।
Michael Levitt’s knock helps Netherlands notch up back-to-back wins in the T20I tri-series 💪#SCOvNED 📝: https://t.co/DuBYm2tuvK pic.twitter.com/I3BdwNyzLV
— ICC (@ICC) June 18, 2025
अच्छी शुरुआत के बाद लडख़ड़ाया स्कॉटलैंड
SCO vs NED इस मैच में 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने शुरुआत अच्छी की और 7.4 ओवर में 61 रन बना लिए थे। ब्रैंडन मैकमुलन (51 रन, 27 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) ने तेजी से रन बटोरे, वहीं जॉर्ज मंसी ने छोर संभाला। लेकिन मंसी (26 रन) के आउट होते ही स्कॉटलैंड की पारी लडख़ड़ा गई। नीदरलैंड ने एक के बाद एक विकेट निकालकर स्कॉटलैंड को 12.2 ओवर में 107/5 पर ला खड़ा किया।
नीदरलैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन
नीदरलैंड की ओर से तेजा निडामनूरु ने सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि अनुभवी रूएलोफ वैन डर मर्व ने 2 विकेट चटकाए। अंतिम ओवरों में नीदरलैंड के कसी हुई गेंदबाजी के सामने स्कॉटिश बल्लेबाज दबाव में आ गए। स्कॉटलैंड के लिए मैथ्यू क्रॉस और माइकल लेस्क ने छठे विकेट के लिए अहम साझेदारी कर SCO vs NED इस मैच में वापसी की कोशिश की और स्कोर 16वें ओवर तक 147 तक पहुंचाया। लेकिन आखिरी 4 ओवर में 52 रन की जरूरत टीम पूरी नहीं कर पाई। लेस्क 46 रन बनाकर आउट हुए और स्कॉटलैंड की उम्मीदें भी वहीं समाप्त हो गईं।