Sanju Samson वनडे टीम में होंगे शामिल, मिलेगी उप कप्तानी!

0
1582
Sanju Samson will be included in the ODI team, may be the vice captain

Sanju Samson को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए संकेत

मुंबई। Sanju Samson (संजू सैमसन) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री पर एक अहम बयान दिया है। गांगुली का कहना है कि संजू सैमसन प्लान का हिस्सा है, वह इस वक्त बढ़िया खेल रहे हैं बस टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) का हिस्सा नहीं हैं। गांगुली बोले कि Sanju Samson वनडे टीम का भी हिस्सा होंगे। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि संजू को वनडे सीरीज में उपकप्तान भी बनाया जा सकता है।

IND vs SA: छक्के के साथ जीती टीम इंडिया, हर्षदीप के कहर के बाद सूर्या की आतिशबाजी

गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND VS SA) घरेलू मैदान पर टी-20 सीरीज खेल रही है और इसके बाद टी-20 विश्वकप का आगाज होना है। विश्वकप में विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson को शामिल ना किए जाने पर उनके फैन्स काफी भड़क गए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला मैच जब तिरुवनन्तपुरम में हुआ तब संजू के फैन्स ने प्रदर्शन भी किया था।

Suryakumar Yadav : बस 8 रन और एक सिक्स..सूर्यकुमार के नाम ‘दो रिकॉर्ड फिक्स’!

संजू के फैंस ने खुलकर जताई नाराजगी

संजू सैमसन को लेकर उनके फैन्स काफी भावुक रहते हैं। पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज फिर टी-20 विश्वकप के लिए जब संजू सैमसन का चयन नहीं हुआ था तब यह ट्विटर पर एक बड़ा मसला बना था। हालांकि, Sanju Samson ने खुद कहा है कि सभी खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहे हैं, ऐसे में जिसका चयन होता है उसे बेहतर करना चाहिए।

IND vs SA: तिरुवनंतपुरम में मौसम फिर ‘किंगमेकर’..टॉस तय करेगा ‘आज का बॉस’!

IND vs SA वन डे सीरीज में मिल सकती है उप कप्तानी

अगर Sanju Samson के टीम इंडिया के लिए करियर की बात करें तो वह अभी तक 16 टी-20 मैच में 296 रन बना पाए हैं। जबकि 7 वनडे मैच में उनके नाम 176 रन हैं। हाल ही में संजू को टीम इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया था। माना जा रहा है कि IND VS SA वनडे सीरीज में वह टीम इंडिया के उप-कप्तान बन सकते हैं। गौरतलब है कि अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस टीम की अगुवाई करेंगे, क्योंकि बाकी सीनियर खिलाड़ी टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

Bhuvneshwar Kumar: आउट ऑफ फॉर्म भुवी को श्रीसंत की सलाह-हमेशा खुद पर विश्वास रखना

Sanju Samson ने अपनी कप्तानी में किया न्यूजीलैंड ए को क्लीन स्वीप

संजू ने हाल ही में अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड ए की टीम के खिलाफ (IND A VS NZA) 3 मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता है। इस सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की और इंडिया ए की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों में 60 की औसत और 88.89 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। इससे पहले Sanju Samson ने कहा था कि मौजूदा वक्त में टीम में जगह बनाना बड़ी चुनौती है क्योंकि कंपीटिशन काफी बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here