Sanju Samson की CSK से नहीं बनी बात, अब इस टीम से कर डाली बड़ी डील!

429
Sanju Samson may close deal, now KKR in advanced talks, Latest sports update
Advertisement

मुंबई। Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स टीम के स्टार बल्लेबाज व कप्तान संजू सैमसन आईपीएल के अगले सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे इस पर काफी चर्चा हो रही है। संजू ने अपनी फ्रेंचाइजी से साफ कह दिया है कि उन्हें रिलीज कर दिया जाए, लेकिन राजस्थान इस कोशिश में लगी है कि उन्हें संजू को रिलीज करने का कुछ तो फायदा हो। पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि राजस्थान ने सीएसके के सामने संजू के ट्रेड के लिए कुछ शर्तें रखी थी, लेकिन इस टीम ने साफ तौर पर मना कर दिया था। अब सवाल ये है कि संजू किस टीम के साथ जुड़ेंगे या फिर वो अगले सीजन के लिए होने वाली मिनी निलामी में शामिल होंगे। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक संजू की ट्रेड की बात फाइनल स्टेज में है।

Sanju Samson की CSK में एंट्री अटकी, राजस्थान ने बदले में मांगा जडेजा को, चेन्नई का इनकार

KKR के साथ जुड़ सकते हैं संजू सैमसन

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स में ट्रांसफर करना चाह रही है। राजस्थान अब केकेआर के साथ एक समझौते पर साइन करने वाला है और राजस्थान ने कोलकाता को बता दिया है कि Sanju Samson के बदले उन्हें कौन खिलाड़ी चाहिए। कुछ ही दिनों में दोनों पक्षों के बीच एक समझौता हो सकता है, लेकिन इसमें सुनील नरेन या वरुण चक्रवर्ती का नाइट राइडर्स छोडऩा शामिल नहीं होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान एक अच्छे स्पिनर की तलाश में जरूर है, लेकिन केकेआर के द्वारा सैमसन के बदले सुनील नरेन या वरुण चक्रवर्ती को ट्रेड करने का सवाल ही नहीं उठता है।

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने युवा खिलाड़ियों पर लगाया दांव, महज 21 साल के प्लेयर को बनाया कप्तान

मध्यक्रम में मजबूती चाहता है RR, दो खिलाड़ियों पर होगा ट्रेड

इस बात की संभावना है कि केकेआर युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी या ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को Sanju Samson के बदले ट्रेड कर सकती है। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए एक मजबूत मध्यक्रम तैयार करना चाहता है। और, अगर उन्हें मनचाहे खिलाड़ी नहीं मिलते हैं तो पूरी तरह से डील नकद हो सकती है। आपको बता दें कि राजस्थान ने 2025 की मेगा नीलामी से पहले संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन अब संजू इस टीम के साथ नहीं बने रहना चाहते हैं।

Share this…