Sanju Samson चोटिल, दूसरे IND vs SL टी20 से हो सकते हैं बाहर

0
414
Sanju Samson injured, may miss second IND vs SL T20

नई दिल्ली। Sanju Samson: टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं और उनका श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह मुंबई में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान घुटने में चोट खा बैठे। इसी कारण Sanju Samson टीम इंडिया के साथ दूसरे टी20 मैच के लिए पुणे नहीं पहुंचे हैं। सैमसन अभी मुंबई में ही हैं और उनका वहां स्कैन कराया जाएगा।

मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंकाई टीम के पारी के पहले ओवर में डाइव लगाकर कैच पकड़ने के समय Sanju Samson को चोट लगी थी। हार्दिक की गेंद पर उन्होंने कैच तो पकड़ लिया था, लेकिन जमीन पर गिरने के दौरान गेंद उनके हाथ से निकल गई। इसके बाद उन्होंने मैच में फील्डिंग जारी रखी। 13वें ओवर में भी उनके घुटने पर चोट लगी थी। उमरान मलिक की गेंद पर डीप पॉइंट पर गेंद रोकने के दौरान उनका घुटना जमीन पर फंस गया था। मैच के बाद उन्हें घुटने में सूजन का अनुभव हुआ, जिसके कारण डॉक्टर की सलाह लेने को कहा गया। इस कारण अब उनका स्कैन किया जाएगा।

Rishabh Pant मुंबई पहुंचे, कोकिलाबेन अस्पताल में होगा आगे का इलाज

नहीं चला सैमसन का बल्ला

Sanju Samson के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच यादगार नहीं रहा। वह बल्लेबाजी में फेल होने के बाद फील्डिंग में भी कुछ खास नहीं कर सके। सैमसन को इस मैच में चौथे क्रम में उतारा गया। वह छह गेंद पर पांच रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाया। सैमसन का स्ट्राइक रेट 83.33 का रहा। फील्डिंग में सैमसन ने हार्दिक की गेंद पर एक कैच छोड़ा। उसी दौरान चोटिल भी हुए। हालांकि बाद में मैच में उन्होंने दो कैच पकड़े भी।

Umran Malik बने रफ़्तार के सौदागर, 155 किमी की गति से फेंकी गेंद

क्या रहा पहले टी20 मुकाबले का परिणाम

भारत ने श्रीलंका को तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में दो रन से हराया। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार (तीन जनवरी) को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में लंकाई टीम 20 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक हुआ। इसमें श्रीलंका को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबको चौंकाते हुए अक्षर पटेल से गेंदबाजी करवाई। अक्षर ने हार्दिक के इस फैसले को सही साबित किया और टीम को जीत दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here