कोच्ची। Sanju Samson: एशिया कप के लिए जिस 15 सदस्यीय भारतीय दल को चुना गया है, उसमें संजू सैमसन का नाम शामिल है। कई क्रिकेट पंडितों और पूर्व खिलाडिय़ों का मानना है दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शायद ही प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएं। क्योंकि गिल को टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है और इससे यह तय हो गया है कि वह अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में संजू की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है। वहीं इन चर्चाओं के बीच संजू सैमसन ने टीम मैनेजमेंट को जवाब भेजा है। उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में एरीज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ 237.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। संजू ने शतकीय पारी खेली और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
A masterclass of clean hitting, composure, and sheer class. 💯
And that’s how Sanju Samson takes home the Player of the Match Awards for Match 8 of the Federal Bank #KCLSeason2#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/cxsYcRl007
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 24, 2025
सैमसन ने सिर्फ 42 गेंदों में जड़ा शतक
क्या ख़त्म हो गया है Sanju Samson का इंटरनेशनल टी 20 करियर !!
केरल क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए संजू सैमसन ने सिर्फ 42 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने 51 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों के दम पर 121 रनों की पारी खेली। Sanju Samson पवेलियन लौटने से पहले टीम को जीत के मुहाने पर ला चुके थे। संजू के शतक से मदद से कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने एरीज कोल्लम सेलर्स से मिले 237 के लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की। संजू की यह पारी इसलिए भी अहम रही क्योंकि पिछले मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। उन्होंने 22 गेंदों पर सिर्फ 13 रन बनाकर फैंस को निराश किया था।
An outrageous Sanju Samson knock. ✊#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/PbRwnRECfe
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 24, 2025
छठें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू
Sanju Samson की RR के खिलाफ खुली बगावत, लेकिन अलग होना इतना असान नहीं
एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ मैच में सैमसन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए थे, जिससे भारतीय टी20 टीम में मध्य क्रम में जगह पक्की करने के उनके इरादे स्पष्ट हो गए थे। हालांकि, यह सिर्फ शुरुआत थी, Sanju Samson के पास अभी भी यह साबित करने के लिए 6 मैच हैं कि वह संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप शुरू होने से पहले मध्य क्रम में अनुकूलन और प्रदर्शन कर सकते हैं। गौरतलब है कि भारत के लिए अपने 42 टी20 मैचों के करियर में सैमसन ने 38 पारियों में 25.38 की औसत से 861 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं।
Asia Cup में बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी टीम इंडिया, Dream11 ने वापिस ली स्पांसरशिप
एशिया कप में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के कयास
हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से रनों का अंबार लगाने के बाद शुभमन गिल ने टी20 टीम में वापसी की है। टॉप पर गिल की जगह बनती दिखती है। दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी जीत का हिस्सा रहे जितेश शर्मा को भी मौका दिया गया है, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में Sanju Samson की जगह खतरे में दिखती है। अगर टीम मैनेजमेंट संजू को मौका देता है तो यह देखना मजेदार होगा कि उन्हें किस स्थान पर खिलाया जाता है। 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से संजू ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित किया है और वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस दौरान दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।