ICC Player of The Month बने संदीप और हीथर नाइट

0
525

नई दिल्ली।  नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (Heather knight) को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month) चुना गया है। लमिछाने ने बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद और अमेरिका के आतिशी बल्लेबाज जसकरण मल्होत्रा को पीछे छोड़ यह सम्मान हासिल किया है।  इन दोनों खिलाड़ियों ने भी सितंबर महीने में शानदार प्रदर्शन किया था।

Boxing : ये दो मुक्केबाज बने भारतीय टीम के कोच

जसकरण ने भी किया था शानदार प्रदर्शन 

जसकरण ने सितंबर महीने में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए एक वनडे मैच में नाबाद 173 रन की पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 16 छक्के और 4 चौके लगाए थे यानी 20 गेंद पर 112 रन ठोक डाले थे। अमेरिका के इस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में 6 गेंद पर लगातार 6 छक्के लगाने का भी कमाल किया था।

T20 World Cup में अब यह खिलाड़ी होगा अफगानिस्तान टीम का कप्तान

संदीप ने चटकाए थे 18 विकेट 

लमिछाने ने ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सितंबर में 6 वनडे खेले। इसमें 7.38 की औसत और 3.17 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए और टूर्नामेंट के दौरान स्टैंड-आउट गेंदबाज थे। उन्होंने दो यादगार प्रदर्शन किए। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि एक अन्य मैच में 11 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, ओमान के खिलाफ भी एक मैच में इस लेग स्पिनर ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक 16 वनडे में 41 और 26 टी20 में 47 विकेट लिए हैं।

IPL 2021: एलिमिनेटर मैच से पहले वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथा चमीरा ने RCB छोड़ी !!

हीथर नाइट को आइससी वुमन प्लेयर ऑफ द मंथ चुना 

ICC Player of The Month अवॉर्ड के तहत  इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट को आईसीसी का वुमन प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्हें अपनी हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजेली ली से कड़ी चुनौती मिली। नाइट ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। नाइट ने 42.80 की औसत से 214 रन बनाए और सीरीज में तीन विकेट भी झटके थे। पहले वनडे में हीथर ने 89, जबकि चौथे मुकाबले में 101 रन की पारी खेली। कप्तान के रूप में उन्होंने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत भी दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here