क्वींसलैंड। Sam Wells: टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी सभी टीमें कर रही हैं, लेकिन इस बीच न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड की टीम को कुछ ही महीनों के भीतर दूसरा बड़ा झटका लगा है, क्योंकि हेड कोच के बाद अब सिलेक्टर ने भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को मेंस टीम के लिए नए चीफ सिलेक्टर की तलाश करनी होगी। लंबे समय तक सिलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले सैम वेल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कई मौकों पर दमदार टीम न्यूजीलैंड के लिए चुनी, जिसने कई उपलब्धियां हासिल कीं।
A key member of New Zealand’s support staff has announced he will step down from his position to concentrate on work commitments.
Details 👇https://t.co/xbSlRdf5DP
— ICC (@ICC) August 15, 2025
वेल्स ने दो सालों तक संभाली जिम्मेदारी
Sam Harrison ने किया कमाल, रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े आठ छक्के
सैम वेल्स ने लगभग दो वर्षों तक न्यूजीलैंड की मेंस टीम के लिए महत्वपूर्ण चयनकर्ता का पद संभाला और टीम के उस बदलाव के दौर की देखरेख की है, जब लंबे समय तक कोच रहे गैरी स्टीड टीम से विदा ले चुके थे और केन विलियमसन के कप्तानी छोडऩे के बाद टिम साउथी ने भी कप्तानी पद से इस्तीफा देकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अपने कार्यकाल के दौरान Sam Wells ने न्यूजीलैंड की वो टीम भी चुनी थी, जिसने भारत को उन्हीं के घर पर 3-0 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज हराई थी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी उन्हीं की चुनी ही टीम पहुंची थी।
Asia Cup: गिल को कप्तानी तो दूर टीम में भी जगह नहीं, जायसवाल-सुदर्शन और अय्यर भी बाहर!
निजी कारणों से दिया इस्तीफा
41 वर्षीय वेल्स ने अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने पद से हटने का फैसला किया है। विवाद समाधान विशेषज्ञ वेल्स को पिछले वर्ष के अंत में डुनेडिन लॉ फर्म गैलवे कुक एलन का भागीदार बनाया गया था, एक ऐसी जिम्मेदारी जिसने उन्हें चयन पद से हटने के लिए प्रेरित किया, जिसे उन्होंने सितंबर 2023 से भरा था। Sam Wells ने कहा, ‘पिछले दो वर्षों से ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड की टीम) के लिए चयन प्रबंधक के रूप में काम करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। मैं राष्ट्रीय टीम में योगदान देने का अवसर देने के लिए बहुत आभारी हूं’।