Advertisement

मुंबई। Sachin Tendulkar: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का स्टैच्यू लगाया जाएगा। सचिन 24 अप्रैल को 50 साल के होने जा रहे है। साथ ही इस साल नवंबर में उन्हें रिटायर हुए 10 साल भी हो जाएंगे। नवंबर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस संबंध में निर्णय लिया है और बीसीसीआई को भी अवगत करवा दिया गया है। सचिन के फैंस के लिए यह फैसला किसी ट्रीट से कम नहीं है।

एमसीए वानखेड़े में मास्टर ब्लास्टर का स्वर्ण जयंती साल मना रहा है, और स्टैच्यू सेलिब्रेशन का ही एक हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टैच्यू का अनावरण 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान करने की योजना बना रहा है।। इसे एमसीए लाउंज के बाहर प्लेटफॉर्म पर लगाया जाएगा।

Lionel Messi दूसरी बार चुने गए FIFA बेस्ट मेंस प्लेयर, एम्बाप्पे-रोनाल्डो पिछड़े

सचिन ने सहमति जताई

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार किसी का स्टैच्यू लगेगा। स्टैच्यू Sachin Tendulkar के क्रिकेट में योगदान की याद दिलाएगा। वे भारत रत्न है। मैंने उनसे तीन हफ्ते पहले बात की थी और उनकी सहमति मिल गई थी। उसके बाद ही इस पूरी योजना को अमलीजामा पहनाया गया है।

WPL में नहीं दिखेंगी T20 WC की विस्फोटक प्लेयर्स, अब पछता रहीं फ्रेंचाइजी

इसी स्टेडियम में कोच ने लगाई थी फटकार – सचिन

स्टैच्यू बनने पर Sachin Tendulkar ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है। 1998 में वानखेड़े से ही यह सब शुरू हुआ। यहीं मैंने अपना पहला रणजी मैच खेला। मेरे प्रोफेशनल प्लेयर बनने से पहले यहीं कोच आचरेकर सर ने मुझे फटकार लगाई थी और उसके बाद से मैं एक सीरियस क्रिकेटर बन गया। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास यादें जुड़ी हुई हैं। मेरे लिए वानखेड़े स्टेडियम में मेरा स्टैच्यू बनना बहुत बड़ी बात है।

वानखेड़े स्टेडियम में ही भारत ने जीता था वनडे वर्ल्ड कप

2011 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। यहां भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े थे। भारत पहली ऐसी मेजबान टीम बनी थी, जिसने वर्ल्ड कप जीता था। इससे पहले किसी टीम ने अपनी जमीन पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था।

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 1 रन से हराया

भारत में दूसरी बार लगेगा किसी क्रिकेटर का स्टैच्यू

Sachin Tendulkar भारत के दूसरे क्रिकेटर होंगे जिनका स्टैच्यू लगेगा। अब तक सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान कर्नल सीके नायडू का तीन अलग-अलग जगह स्टैच्यू लगा है। इसमें वे इंदौर का होल्कर स्टेडियम, नागपुर का विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम और आंध्र में वीसीडीए स्टेडियम शामिल है। कर्नल सीके नायडू ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले। इसके अलावा उन्होंने 207 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में 11825 रन बनाए। 1936 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here