बुलावायो। SA vs ZIM: वियान मुल्डर की करियर की सर्वश्रेष्ठ 147 रन की पारी के बूते दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 369 रन बनाकर जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन का असंभव जैसा लक्ष्य दिया। जिम्बाब्वे ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 32 रन बना लिये थे। उसे जीत के लिए और 505 रन की जरूरत है और टीम को सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट की सेवाएं नहीं मिलेगी। बेनेट कनकशन (सिर में चोट लगना) के कारण मैच से बाहर हो गये है। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए आये प्रिस मास्वारे पांच रन पर बल्लेबाजी कर रहे है।
Wiaan Mulder’s stellar ton propelled South Africa to a huge second innings total 👌
📸: @ProteasMenCSA#ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8mROF pic.twitter.com/SktuQAZkxg
— ICC (@ICC) June 30, 2025
जिम्बाब्वे 6 बार बना चुकी है 500 से ज्यादा का स्कोर
जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन ताकुदजवानाशे कैटानो ने कॉर्बिन बॉश की गेंद को दूसरी स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक के हाथों में खेल गये। अंपायरों ने इस विकेट के गिरते ही SA vs ZIM टेस्ट के तीसरे दिन के खेल को समाप्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी दिन के आखिरी सत्र में 369 पर सिमटी। जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में छह बार 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। उनसे पिछले साल दिसंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर ऐसा किया था लेकिन चौथी पारी में उसका सर्वोच्च स्कोर 331 रन है। उनसे यह स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैच में हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Zimbabwe face a mammoth chase in Bulawayo 🏏#ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8npEd pic.twitter.com/xxHJiyNHmA
— ICC (@ICC) June 30, 2025
मुल्डर की पारी ने द. अफ्रीका को दी मजबूती
SA vs ZIM टेस्ट की पहली पारी में जिम्बाब्वे के 251 रन पर आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत 216 रन की बढ़त के साथ की थी। उस समय मुल्डर 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दक्षिण अफ्रीका ने 155 रन पर पांच विकेट गंवा दिया लेकिन मुल्डर ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने काइल वेरेन (36) के साथ छठे विकेट के लिए 104 रन साझेदारी कर मैच को जिम्बाब्वे की पकड़ से लगभग दूर कर दिया। उन्होंने लंच से पहले 149 गेंद में करियर का दूसरा शतक पूरा किया। मुल्डर को वेस्ली मधेवेरे की गेंद पर काइटानो ने उन्हें बाउंड्री के पास कैच कर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और दो छक्के जड़े।
कप्तान केशव महाराज ने खेली अर्धशतकीय पारी
कार्यवाहक कप्तान केशव महाराज ने इसके बाद 70 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 350 रन के पार पहुंचाया। महाराज आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज थे। उन्हें वेलिंगटन मसाकाद्जा (98 रन पर चार विकेट) बोल्ड किया। तनाका चिवांगा और विंसेंट मासेकेसा को दो-दो विकेट मिले। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने SA vs ZIM बुलवायो टेस्ट में में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था।