SA vs ZIM: टेस्ट के नए बेताज बादशाह बने मुल्डर, ताबड़तोड़ तिहरा शतक लगाकर किए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त

477
SA vs ZIM, Wiaan Mulder registers the highest individual score on Test captaincy debut, latest sports update
Advertisement

बुलावायो। SA vs ZIM: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान ने वियान मुल्डर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 367 रनों की पारी खेली है। उनके पास इस मैच में एक पारी में 400 रन बनाकर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोडऩे का मौका था। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। उन्होंने 367 रन पर नाबाद रहते हुए पारी को घोषित कर दी। उन्हें 400 रन बनाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी।

वियान मुल्डर ने हानिफ मोहम्मद को छोड़ा पीछे

SA vs ZIM मैच में तिहरा शतक लगाकर मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में विदेश में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हानिफ मोहम्मद को पीछे छोड़ा है। हानिफ मोहम्मद ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए एक मैच में 337 रनों की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के वैली हैमंड का नाम है जिन्होंने 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में नाबाद 336 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में नाबाद 334 रन बनाए थे।

एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

इसके साथ ही टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी वियान मुल्डर के नाम जुड़ गया है। SA vs ZIM मैच के बाद उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में दोनों पारियों को मिलाकर 362 रन बनाए थे। उस मैच की पहली पारी में स्मिथ ने 277 और दूसरी पारी में 85 रन बनाए थे।

IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज का पांचवां और आखिरी रण, दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का मिशन 200!

जड़ा टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक

वियान मुल्डर ने SA vs ZIM इस मैच में 297 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 38 चौके और 3 छक्के लगाए। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरेंद्र सहवाग ने 278 गेंदों पर ये कारनामा किया था। वहीं, वियान मुल्डर साउथ अफ्रीका के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं, जिसने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। इससे पहले सिर्फ हाशिम आमला ही दक्षिण अफ्रीका के लिए तिहरा शतक लगा पाए थे।

IND vs ENG: हार के तुरंत बाद अंग्रेजों ने तीसरे टेस्ट के लिए बदली टीम, इस तेज गेंदबाज को बुलाया

विदेश में टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

367*: वियान मुल्डर, बुलावायो, 2025

337: हानिफ मोहम्मद, बारबाडोस, 1958

336*: वैली हैमंड, ऑकलैंड, 1933

334*: मार्क टेलर, पेशावर, 1998

334: सर डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले, 1930

Share this…