बुलवायो। SA vs ZIM : साउथ अफ्रीका ने बुलवायो टेस्ट में जिम्बाब्वे को 328 रनों से रौंद दिया है। इसी के साथ मेहमान टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। डेब्यू टेस्ट में 153 रनों की रिकॉर्ड पारी खेलने वाले 19 साल के लुहान डी प्रिटोरियस को ’प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। दूसरा SA vs ZIM टेस्ट बुलवायो में ही 6 जुलाई से खेला जाएगा।
The Proteas secure a comprehensive victory against Zimbabwe in Bulawayo 💪
📸: @ZimCricketv #ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8npEd pic.twitter.com/mFVSDs9lju
— ICC (@ICC) July 1, 2025
SA vs ZIM मैच में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। बॉश ने पहली पारी में सेंचुरी बनाने के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट भी झटके। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने भी टेस्ट में एक शतक लगाया और गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट भी हासिल किए। वहीं जिम्बाब्वे में शॉन विलियम्स ही सेंचुरी लगा सके।
जिम्बाब्वे को मिला था 537 रनों का टारगेट
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर पहली पारी में 167 रनों की बढ़त बनाई थी। जबकि दूसरी पारी में टीम ने 369 रन बनाए। वियान मुल्डर ने टीम के लिए 147 रनों की पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 31, डेविड बेडिंघम ने 35, काइल वेरियन ने 36, कप्तान केशव महाराज ने 51 और कॉर्बिन बॉश ने 36 रनों योगदान दिया। कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 537 रनों का लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे से वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 4 विकेट लिए।
Wiaan Mulder’s stellar ton propelled South Africa to a huge second innings total 👌
📸: @ProteasMenCSA#ZIMvSA 📝: https://t.co/90VEx8mROF pic.twitter.com/SktuQAZkxg
— ICC (@ICC) June 30, 2025
208 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे
बड़े टारगेट के सामने जिम्बाब्वे की टीम SA vs ZIM मुकाबले के चौथे दिन ही बिखर गई। 537 रनों के लक्ष्य के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम महज 208 रनों पर ही सिमट गई। टीम के लिए वेलिंगटन मसाकाद्जा ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान क्रैग इरविन ने 49, शॉन विलियम्स ने 26 और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 32 रनों का योगदान दिया। बाकी बैटर्स 15 रन का आंकड़ा नहीं पार सके। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में कॉर्बिन बॉश ने 5 और कोडी यूसुफ ने 3 विकेट लिए।
https://fitsportsindia.com/cricket/ipl/ip-2025-corbin-bosch-left-psl-to-play-ipl-pcb-sent-legal-notice/