केपटाउन। SA vs PAK : केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंद दिया। यहां के न्यूलैंड्स स्टेडियम में चौथे दिन मेजबान टीम को 61 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम ने बगैर कोई विकेट गंवाए 7.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने SA vs PAK सीरीज 2-0 से जीत ली है। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था। पहली पारी में 259 रन की मैराथॉन पारी खेलने वाले ओपनर रायन रिकेलटन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वहीं 10 विकेट लेने वाले मार्काे यानसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
⚪️🟢 Davids Beddingham (44*) and Aiden Markram (14*) wrap it up inside 8 overs and the Proteas take victory here at WSB Newlands Stadium. We also win the Test series against Pakistan 2-0 🫡
Cape Town, it’s been an absolute pleasure 💚💛
#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/7L9EJ4zqd6
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 6, 2025
फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान ने बनाए 478 रन
SA vs PAK सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 213/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई। शान मसूद ने 102 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। नाइट वॉचमैन खुर्रम शहजाद 18 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सभी बैटर्स को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। मसूद 145 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कामरान गुलाम 28, सऊद शकील 23, मोहम्मद रिजवान 41, सलमान आगा 48, आमेर जमाल 34 और मीर हम्जा 16 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 61 रन का टारगेट मिला।
ICC : टेस्ट क्रिकेट का होगा बंटवारा, आईसीसी लेगा अंतिम फैसला
SA vs PAK : रबाडा-महाराज को 3-3 विकेट
साउथ अफ्रीका से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 3-3 विकेट लिए। मार्काे यानसन को 2 और क्वेना मफाका को 1 विकेट मिला। मफाका ने मसूद का बड़ा विकेट लिया। टीम से 3 गेंदबाज ने 100 से ज्यादा रन दिए। पाकिस्तान ने भले ही दूसरी पारी में 478 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन ये भी नाकाफी ही साबित हुआ। SA vs PAK सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इस लिहाजा से पाकिस्तान दूसरी पारी में मेजबान टीम के सामने सिर्फ 61 रनों का ही लक्ष्य रख पाई।
⚪️🟢 Pakistan are 478 all out after 122 overs and have set us a target of 58 runs for victory.
Here’s a look at our bowling.
Kagiso Rabada 3️⃣-1️⃣1️⃣5️⃣
Keshav Maharaj 3️⃣-1️⃣3️⃣7️⃣
Marco Jansen 2️⃣-1️⃣0️⃣1️⃣#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/Me7UnGMZGB— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 6, 2025
बेडिंघम ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में रायन रिकेलटन की जगह डेविड बेडिंघम को ओपनिंग करने भेजा। उन्होंने तेजी से बैटिंग की और महज 30 गेंद पर 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके सामने ऐडन मार्करम 13 गेंद पर 14 रन बनाकर नॉटआउट रहे।