SA vs PAK : रोमांचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट, दूसरी पारी में गिरे पाक के 4 विकेट, साउथ अफ्रीका पर 23 रनों की बढ़त

147
SA vs PAK test, day 3, Pakistan lost 4 wickets in second innings, takes 23-run lead over South Africa, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। SA vs PAK : साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा रावलपिंडी टेस्ट (SA vs PAK) रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे। पाक को साउथ अफ्रीका पर महज 23 रनों की बढ़त मिल पाई है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 333 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 404 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Novak Djokovic ने पेरिस मास्टर्स से नाम वापस लिया, पैर की चोट से नहीं उबर पाए

पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर 71 रनों की बढ़त हासिल की। टीम के इस प्रदर्शन में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की अहम भूमिका रही। एक समय साउथ अफ्रीका के 9 विकेट 306 रनों पर गिर चुके थे। यहां से कैगिसो रबाडा ने सेनुरन मुथुस्वामी के साथ दसवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। रबाडा 61 गेंदों पर शानदार 71 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी के कारण ही साउथ अफ्रीका पाकिस्तान पर पहली पारी में 71 रनों की बढ़त हासिल कर सका।

Neeraj Chopra : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा

पाकिस्तान को दूसरी पारी में 4 झटके

दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 16 रनों के स्कोर तक ही पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी आउट हो चुके थे। इमाम उल हक महज 9 रन बनाकर, अब्दुल्लाह शफीक 6 रन और शान मसूद बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Sarfaraz Khan को लेकर बवाल, कांग्रेस नेता ने लगाया धार्मिक भेदभाव का आरोप

इसके बाद बाबर आजम और सउद शकील के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। 60 रनों के स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बन चुके थे। बाबर आजम 49 रन और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका पर महज 23 रनों की बढ़त मिली थी। साउथ अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने 3 और रबाडा ने एक विकेट झटका।

Share this…