नई दिल्ली। SA vs PAK : साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है। 32 वर्षीय डी कॉक ने 2023 वनडे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उस समय वह केवल 30 वर्ष के थे और उनके फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। इससे पहले, उन्होंने 2021 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली SA vs PAK टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया। इसमें डी कॉक को वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है।
टेम्बा बवुमा चोट के कारण बाहर, मार्करम होंगे कप्तान
टीम के नियमित टेस्ट कप्तान टेम्बा बवुमा चोटिल होने के कारण इस SA vs PAK सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में एडेन मार्करम को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है।
Asia Cup: हारिस से गर्मागर्मी पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो बेवजह ही हमारे सामने..!
डी कॉक के वनडे आंकड़े
डी कॉक का वनडे करियर शानदार रहा है।
प्रारूप | मैच | रन | स्ट्राइक रेट | शतक | अर्धशतक |
---|---|---|---|---|---|
वनडे | 155 | 6770 | 96.64 | 21 | 30 |
2023 वनडे विश्व कप में उन्होंने 10 पारियों में 107 के स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे थे।
Asia Cup: अंकतालिका में भी भारत का दबदबा, फिसड्डी पाकिस्तान सबसे नीचे
SA vs PAK : पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका की टीम अक्टूबर-नवंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
-
टेस्ट सीरीज – 12 अक्टूबर से दो मैचों की शुरुआत
-
टी-20 सीरीज – 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन मुकाबले
-
वनडे सीरीज – 4 से 8 नवंबर के बीच तीन मैच
पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद डी कॉक ने आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। उनकी वापसी से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत मानी जा रही है।