SA vs Pak ODI Series : फखर जमां ने एशिया की सरजमीं से बाहर जड़े पांच शतक
नई दिल्ली। SA vs Pak ODI Series : SA vs Pak के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसी सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान जीतते-जीतते हार गया। वहीं सलामी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Jaman) अपना वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा दोहरा शतक जमाने से भी चूक गए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Tokyo Olympics के लिए ये होगी 15 भारतीय शूटर्स की टीम
दोहरे शतक के चूके फखर जमां
साउथ अफ्रीका से मिले 342 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को शुरुआत खराब रही। उसका पहला विकेट जल्दी गिर गया लेकिन एक छोर पर फखर जमां मुकाबला करने के लिए डटे रहे। उन्होंने 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्कों की सहायता से 193 रन ठोक डाले। लेकिन अपना दूसरा दोहरा शतक ठोकने से वे महज सात रन से चूक गए। आखिरी के ओवर की पहली गेंद पर वे दूसरा रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। हालांकि उन्होंने एशिया का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
IPL 2021: KKR की टीम में गुरकीरत सिंह मान की एंट्री
एशिया की सरजमीं से बाहर जड़े पांच शतक
सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का ये पांचवां शतक जमाया था, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। विशेष बात ये है कि फखर जमां ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में जो शतक लगाए हैं, वो एशिया की सरजमीं से बाहर जड़े हैं। इस मामले वे एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके करियर के पहले पांच वनडे शतक अपने देश और एशिया की सरजमीं से बाहर बने हैं। ऐसे में ये बड़ा रिकॉर्ड है।
Australia की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया जीत का वर्ल्ड रिकाॅर्ड
ये पांच शतक जड़े एशिया से बाहर
फखर जमां ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में 114 रन की पारी खेली थी, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने बुलावायो में 117 और 210 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में उन्होंने 138 रन ठोके थे। इसके बाद अब उन्होंने जोहांसबर्ग में 193 रन की शानदार पारी खेली है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम को इस मैच में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा।